Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गश्त कर रहे 5 पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दर्दनाक हादसा

हमें फॉलो करें accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (12:23 IST)
  • सड़क किनारे खड़े गश्ती वाहन से टकराई कार  
  • 2 पुलिसकर्मियों की मौत और 3 घायल
  • मामले की जांच जारी
West bengal hit and run case : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े पुलिस के गश्ती वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में एक उपनिरीक्षक सहित 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना गुरुवार तड़के बगनान थाना क्षेत्र के बरुंडा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई। हावड़ा शहर की ओर जा रही एक कार ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस की गश्ती वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।
 
गश्ती वैन में मौजूद 5 पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उप-निरीक्षक सुजॉय दास (45) और होम गार्ड पलाश सामंता (31) को मृत घोषित कर दिया गया। शेष 3 पुलिसकर्मियों की पहचान चालक अबू बकर (28), होम गार्ड सुखदेब विश्वास (25) और आलोक बार (26) के रूप में हुई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और वे फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
 
अतिरिक्त महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण बंगाल) सिद्धि नाथ गुप्ता ने हावड़ा (देहात) पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया के साथ घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या में राममंदिर के बाद अब मध्यप्रदेश में बनेंगे रामतीर्थ, तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होंगे ये स्थान!