कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने भी सोमवार को राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले ज्यादातर राज्य बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला ले चुके हैं।
राज्य में बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की। इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 12 लाख और 12वीं की परीक्षा के लिए 8.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। करीब 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले थे।
राज्य सरकार द्वारा परीक्षाएं रद्द करने को लेकर पैरेंट्स और स्टूडेंट्स से सुझाव भी मांगे थे, जिनके सुझाव सोमवार 2 बजे तक प्राप्त हुए। पैरेंट्स और विद्यार्थियों के सुझावों के आधार पर ही परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। सीबीएसई भी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर चुका है। इसके बाद ही अन्य राज्यों ने भी बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था।