इस्तीफों के बाद पंजाब कांग्रेस का संकट बढ़ा, अब सिद्धू के अगले कदम पर नजर

Webdunia
मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (21:10 IST)
सबसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू, फिर रजिया सुल्ताना, परगट सिंह के मंत्री पद छोड़ने के बाद कांग्रेस महासचिव योगिंदर ढींगरा ने भी इस्तीफा दे दिया है। अब लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि सिद्धू का अगला कदम क्या होगा? 
ALSO READ: कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले कन्हैया कुमार, देश को बचाने के लिए कांग्रेस को बचाना जरूरी
दूसरी ओर, पंजाब में अब बैठकों का दौर शुरू हो गया। सिद्धू और मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने-अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं, उनसे मुलाकात कर रहे हैं। पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह और सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। 
दूसरी ओर, पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के इस्तीफे को ड्रामा करार दिया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने और किसी अन्य दल से जुड़ने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं।

पटियाला में अहम बैठक : खबरों के मुताबिक पटियाला में सिद्धू अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू के इस्तीफे के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा था कि वे उनसे बात करके ही कुछ कह सकेंगे। इस मामले को लेकर पार्टी के नेता उन्हें मनाने पटियाला पहुंचे।
 
मौजूद घटनाक्रम को लेकर आज देर शाम मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई थी जो अब कल सुबह होगी। फिलहाल कांग्रेस में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। पार्टी सूत्रों के अनुसार सिद्धू का इस्तीफा ऐसे हालात में देना किसी को अच्छा नहीं लग रहा है।

सूत्रों के अनुसार यदि इस्तीफा ही देना था तो यह नाटक करने की क्या जरूरत थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे कद्दावर नेता को मुख्यमंत्री पद से हटाकर यही दिन दिखाना तो फिर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर की कमान सिर्फ दो माह के लिए संभाली थी। सारे राज्य में उथल पुथल मचा दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Farmers Protest : क्या बातचीत से मान जाएंगे किसान नेता, 14 फरवरी को केंद्र सरकार का निमंत्रण

Maha Kumbh Mela 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में आग, LPG सिलेंडरों में विस्फोट, 18 शिविर खाक, 1 घंटे में पाया गया काबू

Rahul Gandhi को नहीं पता कि इंदिरा और नेहरू ने संविधान के साथ कैसे छेड़छाड़ की : जेपी नड्डा

हमास से फिर नाराज हुए नेतन्याहू, बताया कब तक प्रभावी नहीं होगा सीजफायर?

पीएम मोदी ने सुनाई हाथी बंधु की कहानी, बताया किस तरह गांव वालों को मिला हाथियों से छुटकारा?

सभी देखें

नवीनतम

किसानों के समर्थन में उतरे दक्षिण के सुपर स्टार विजय थलपति, आखिर क्या बोले

नीरज चोपड़ा ने शिमला में क्यों की शादी, किस होटल में लिए हिमानी संग सात फेरे ?

महाकुंभ में वायरल मॉडल हर्षा व मोनालिसा पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा अपने मकसद से भटका, रील नहीं रियल हो महाकुंभ

Digital Registry: मध्‍यप्रदेश में संकट बना संपदा 2.0 सॉफ्टवेअर, दिक्‍कत दे रही जियो टैगिंग, अधिकारी बोले, हेल्‍पडेस्‍क पर जाएं

LIVE: डोनाल्‍ड ट्रंप की ताजपोशी आज, 25 हजार सिक्योरिटी तैनात, हर जगह CCTV

अगला लेख