Hanuman Chalisa

कौन है पंजाब के AAP विधायक हरमीत सिंह, पुलिस हिरासत से कैसे हुए फरार?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 2 सितम्बर 2025 (13:04 IST)
AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra : बलात्कार के आरोप गिरफ्तार आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा मंगलवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गए। हरमीत सिंह को पुलिस ने आज सुबह ही हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था। थाने ले जाने के दौरान हरमीत और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।
 
पंजाब के पटियाला जिले के सनौर हल्के से विधायक हरमीत सिंह को पुलिस ने हरियाणा के करनाल के गांव डबरी से गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी धारा 376 के एक मामले में की गई है।
 
बताया जा रहा है कि पठान माजरा और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, जबकि पुलिस टीम स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा कर रही है।
 
कौन है हरमीत सिंह पठानमाजरा : हरमीत सिंह पठानमाजरा 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सनौर सीट से विधायक चुने गए थे। इस चुनाव में उन्होंने शिरोमणी अकाली दल के हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा को 49,122 वोटों हराया था। 
 
क्या है मामला : एक महिला ने 25 अगस्त 2025 को पठानमाजरा के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि हरमीत ने उसका निजी वीडियो लीक किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, 26 अगस्त को महिला ने एक और शिकायत दर्ज की, जिसमें दावा किया कि हरमीत ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।
 
शिकायत के आधार पर, पटियाला पुलिस ने हरमीत के खिलाफ IPC की धारा 376 और IT एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही हरमीत फरार हो गया। हरियाणा पुलिस ने उसे करनाल से गिरफ्तार कर लिया।
 
पंजाब सरकार ने सोमवार को ही वापस ली थी सुरक्षा : पंजाब सरकार ने सोमवार को ही विधायक पठान माजरा की सुरक्षा वापस ली थी। वे पिछले 3-4 दिनों से अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे और उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अफसर कृष्ण कुमार को हालिया बाढ़ का सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

दुनिया के देशों में परमाणु हथियारों की होड़, ट्रंप ने कहा- फिर शुरू करेंगे परीक्षण, क्या पाकिस्तान बना रहा है टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन्स

e-Aadhaar App : आधार में एड्रेस, जन्म तारीख या मोबाइल नंबर में करेक्शन को कैसे बना देगा आसान, समझिए

राजस्थान में दूसरा बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियों को रौंदा, 14 लोगों की मौत, 40 घायल

तेलंगाना बस-ट्रक हादसा, जो बच गए उन मुसाफिरों ने बताई मौत की खौफनाक दास्‍तां, सुनकर फट जाएगा कलेजा

क्या यूक्रेन को मिलेगी अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइल? क्या है राष्ट्रपति ट्रंप का रुख

SIR Row : देश के इन 12 राज्यों में शुरू हो रहा SIR, सुप्रीम पहुंची DMK को चुनाव आयोग ने क्या कहा

Air India के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

इंडी गठबंधन के पप्पू, टप्पू और अप्पू को नहीं दिख रहा विकास

कैसे एक मैसेज खा गया 14 हजार कर्मचारियों की नौकरी, अमेजन ने की बड़ी छंटनी, क्‍या है लेऑफ का ये नया ट्रेंड?

माटीकला मेलों में बिक्री का बना रिकॉर्ड, 4.20 करोड़ का आंकड़ा पार

अगला लेख