बलवंत हत्याकांड : मृतक की पत्नी का अखिलेश को पत्र, इंसाफ दिलाने आना होगा घर

अवनीश कुमार
रविवार, 18 दिसंबर 2022 (13:35 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए व्यापारी मृतक बलवंत की पत्नी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाते हुए पत्र लिखा है। पत्र में मृतक की पत्नी शालिनी ने अखिलेश यादव को बड़ा भाई बताते हुए बहन की मदद करने की बात लिखी है। जिसके बाद कानपुर देहात में हलचल बढ़ गई है और बताया जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव अपनी बहन की गुहार सुनने के लिए पहुंच सकते हैं।

आपकी छोटी बहन शालिनी : कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत लालपुर सराय गांव में रहने वाले पुलिस बर्बरता का शिकार हुए व्यापारी बलवंत की पत्नी शालिनी ने अखिलेश यादव के नाम एक पत्र लिखा, पत्र में लिखते हुए मृतक की पत्नी ने कहा है कि मैं बलवंत सिंह की पत्नी शालिनी,आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मेरे पति को पुलिस हिरासत में मार दिया गया और अब आपको मुझे इंसाफ दिलाने के लिए मेरे घर आना होगा।

मेरा निवेदन है कि आप मेरे घर आएं।मेरी आवाज को बुलंद करें।मेरे पति की मौत के मामले में मुझे न्याय दिलाने के लिए मेरे साथ खड़े हों।मैं आपकी आभारी रहूंगी।आपकी छोटी बहन शालिनी।सोशल मीडिया पर पत्र तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसके बाद कानपुर देहात में अखिलेश यादव के पहुंचने की हलचल भी बढ़ गई है।

क्या था मामला : कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत 6 दिसंबर को व्यापारी चंद्रभान के साथ हुई लूट की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम व एसओजी टीम ने संदेह के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया था।जिसमें लूट का शिकार हुए चंद्रभान का भतीजा बलवंत भी मौजूद था।

पूछताछ के दौरान बलवंत पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई थी।जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी थी और मृतक के चाचा अंगद सिंह की तहरीर पर तत्कालीन रनियां थानाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह,शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम,मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय समेत 7 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

शासन के निर्देश पर पूरे मामले की जांच एसपी कन्नौज को सौंप दी गई थी, जिसके चलते अभी तक 3 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख