नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुरुग्राम में महिला को बंधक बनाया, फिर बार-बार बलात्कार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (19:43 IST)
Gang rape of woman in Gurugram: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने उत्तरी बंगाल की एक महिला से नौकरी दिलाने के बहाने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 29 पुलिस थाने में सभी 4 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़िता मूल रूप से उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली है। वह शादीशुदा है और तीन महीने पहले गुरुग्राम आई थी। महिला ने कहा कि वह गुरुग्राम में नौकरी की तलाश में थी। तभी उसका संपर्क पश्चिम बंगाल के मूल निवासी जेफ्रिन खाल्को उर्फ ​​अरुण कुमार से हुआ।
 
उन्होंने कहा कि कहा कि वे रोजाना एक-दूसरे से बात करने लगे। अरुण ने बातचीत होने के कुछ दिनों बाद यानी पिछले साल 10 नवंबर को चक्करपुर गांव में अपने किराए के घर पर मिलने के लिए बुलाया।
 
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि जब मैं अरुण के कमरे पर पहुंची तो उसने मुझे कमरे में बंधक बना लिया और अपने साथियों इशूराज, सुमेर तथा अहमराज के साथ मिलकर मेरे साथ बलात्कार किया। जब मैंने विरोध किया तो आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने मुझे कई दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखा और बार-बार मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया। आखिरकार मैं उनके चंगुल से बचकर भाग निकली।
 
उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में करीब 15 दिन पहले एक अन्य युवक संपर्क में आया जिसने मुझे नौकरी दिला दी। इसके बाद मैंने उस युवक को अपनी आपबीती सुनाई। वह मुझे रविवार रात पुलिस थाने ले गया।
 
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद रविवार रात सेक्टर 29 पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376-डी (सामूहिक बलात्कार) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। सेक्टर 29 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ऋषिकांत ने कहा कि हमने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख