बरहमपुर (ओडिशा)। ओडिशा के बरहमपुर के एक अस्पताल में 30 वर्षीय महिला का शव कई घंटे तक पड़ा रहा, क्योंकि परिवार के पास शव को घर ले जाने के लिए पैसा नहीं थे। बीजू जनता दल (बीजद) विधायक बिक्रम कुमार पांडा परिवार की मदद के लिए आगे आए। बगडेरी गांव की रहने वाली एक महिला रोजी की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
रोजी सांटा को 5 दिन पहले बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे एक बच्ची को जन्म देने के बाद हालत गंभीर होने पर आदिवासी बहुल कोरापुट जिले के एक अस्पताल से बरहमपुर में भर्ती कराया गया था। बगडेरी गांव की रहने वाली रोजी की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
उसके पति नरुला सांटा को इस बात की फिक्र थी कि कई घंटे से अस्पताल में रखे शव को करीब 370 किलोमीटर दूर अपने घर तक कैसे ले जाएं, क्योंकि उसके पास शव वाहन का किराया देने के पैसे नहीं थे। पांडा ने कहा कि हम शव रखे होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात की। हमने शव को उसके गांव ले जाने के लिए बरहमपुर नगर निगम की एक वैन की व्यवस्था की।
बीजद विधायक ने पीड़ित व्यक्ति की वित्तीय मदद भी की ताकि वह इतने लंबे सफर के दौरान नवजात बच्ची को कुछ पिला सकें। बच्ची की हालत अब ठीक है। विधायक ने शवों को शवदाहगृहों तक ले जाने में लोगों की मदद करने के लिए अपनी स्थानीय निधि से 4 शव वाहन दान दिए थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जरूरतमंदों की मदद करना मेरा कर्तव्य है।(भाषा)