Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गर्भवती हो रही हैं महिलाएं, जेल में बैन करें पुरुषों की इंट्री, कोर्ट में याचिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें गर्भवती हो रही हैं महिलाएं, जेल में बैन करें पुरुषों की इंट्री, कोर्ट में याचिका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कलकत्ता , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (18:04 IST)
हाईकोर्ट में गुरुवार को एक जनहित याचिका दायर की गई। इसमें कहा गया कि राज्य की जेलों में अनेक महिला कैदी अपनी सजा काटने के दौरान गर्भवती हो रहीं हैं। इतना ही नहीं, जेलों में बच्चे भी पैदा हो रहे हैं और आज में 196 बच्चे पश्चिम बंगाल की विभिन्न जेलों में रह रहे हैं। 
 
याचिका में अदालत से सुधार गृहों के पुरुष कर्मचारियों के उन बाड़ों में काम करने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया, जहां महिला कैदियों को रखा जाता है। याचिका पर शीघ्र सुनवाई होने की संभावना है।
 
वकील तापस कुमार भांजा को इस मामले पर 2018 के स्वत: संज्ञान प्रस्ताव में अदालत द्वारा न्याय मित्र नियुक्त किया गया था। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष इन मुद्दों और सुझावों वाला एक एमिकस क्यूरी नोट प्रस्तुत किया। एमिकस क्यूरी नोट ने चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली खंडपीठ से गुजारिश की कि जेल में महिला कैदियों के बाड़ों के अंदर तत्काल प्रभाव से पुरुष कर्मचारियों की एंट्री पर बैन लगना चाहिए।
 
पुरुष कर्मचारियों पर लगे बैन : एमिकस क्यूरी के नोट में कहा गया है कि महिला कैदी हिरासत में गर्भवती हो रही हैं। पश्चिम बंगाल की विभिन्न जेलों में लगभग 196 का जन्म हुआ और यह महिलायें अपने बच्चों के साथ ही रह रही हैं। भांजा ने सुधार गृहों में पुरुष कर्मचारियों को महिला कैदियों के बाड़ों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही नोट की एक प्रति राज्य के महाधिवक्ता के कार्यालय में भी भेज दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी की जाति को लेकर राहुल के दावे को भाजपा नेताओं ने बताया झूठ