स्वच्छता पवित्रता की प्रतीक होती है : कमिश्नर डॉ. भार्गव

Webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (23:32 IST)
रीवा। शासकीय हाईस्कूल रामनई में 'विश्व हाथ धुलाई दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि थे रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को हाथ धुलाई का महत्व भी समझाया। 
 
उन्होंने कहा कि आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि हाथ धोने के लिए हमें दिवस मनाने की आवश्यकता पड़ रही है। जिस तरह रसोई घर में भोजन को दूषित होने से बचाने के लिए साफ-सफाई की आवश्यकता होती है उसी तरह अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साबुन से हाथ धोना जरूरी होता है। हाथ नहीं धोने से कीटाणु हमारे अंदर जाकर बीमारियां पैदा करते हैं। हमें शौच के बाद एवं खाने से पहले हाथ जरूर धोना चाहिए।
डॉ. भार्गव ने कहा कि प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जा रहा है। हाथ विधिवत तरीके से धोना चाहिए। स्वच्छता पवित्रता का प्रतीक होती है। जहां स्वच्छता होती है, वहां अच्छे विचार मन में पैदा होते हैं। दीपावली पर साफ-सफाई हम सभी लोग करते हैं जिससे हमारे घरों में लक्ष्मी आए। लक्ष्मी वहीं आती है जहां साफ-सफाई रहती है। 
 
उन्होंने कहा कि आज हम चांद पर पहुंच गए हैं फिर भी स्वच्छता के लिए दिवस मनाये जाने की जरूरत पड़ रही है। हम स्वच्छता के प्रति इतना जागरूक रहें कि यह दिवस मनाने की आवश्यकता न पड़े। जहां स्वच्छता होती है वहां प्रगति, उन्नति, शांति और खुशहाली होती है। इसलिए अपने घर के साथ-साथ आसपास की भी सफाई पर ध्यान देना चाहिए। 
डॉ. भार्गव ने कहा कि जैसे हम दीपावली एवं अन्य त्यौहार मनाते हैं, उसी तरह परीक्षा भी हमारा उत्सव होना चाहिए। आपको यदि प्रति स्पर्धा करना है तो अपने आप से करें। पिछली बार आप यदि परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाए हैं तो कोशिश करें कि आगे उससे भी 
 
ज्यादा अंक लायें। हम अपने पिछले रिकार्ड को तोड़कर आगे बढ़ें। हमें अपनी क्षमता का आकलन करके ही लक्ष्य तय करना चाहिए। सफलता प्राप्त करने में कठिनाइयां होती हैं लेकिन इनसे घबराए बगैर आगे बढ़ना चाहिए। 
 
उन्होंने बच्चों से 'सौ रोगों की एक दवाई, हाथों की मिलकर करें सफाई', 'जिनके हाथ धुले-धुले, उनके चेहरे खिले-खिले', खेलकूद के बाद में, हाथ धोयें साथ में जैसे नारे लगवाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में स्वच्छता के नारे लगवाने के निर्देश दिए। डॉ. भार्गव ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने का महत्व बताया। उन्होंने अपने साथ बच्चों को जोर-जोर से हंसाया।
 
अंत में जिला शिक्षा अधिकारी रामनरेश पटेल ने आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्राचार्य वरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, जिला परियोजना समन्वयक सुधीर बाण्डा सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी की चुप्पी से कांग्रेस नाराज, पूछा सवाल

प्रधानमंत्री ने लिया माता करणी का आशीर्वाद जहां बांटा जाता है चूहों का भोग लगा प्रसाद, जानिए मंदिर का रोचक इतिहास

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से खाक हुआ पूरा गांव, 200 घर जलकर राख

करणी माता मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है सरहदी जिले में बना यह मंदिर?

अगला लेख