नेशनल रेसलर निशा दहिया की मौत की अफवाह, ट्‍विटर पर कहा- मैं जिंदा हूं...

Webdunia
बुधवार, 10 नवंबर 2021 (19:40 IST)
नेशनल रेसलर निशा दहिया ने कहा कि वे जिंदा है। पहलवान निशा दहिया ने उन्हें गोली मारे जाने संबंधी खबरों को गलत बताया। ट्विटर पर कहा कि मैं बिलकुल ठीक हूं और गोंडा में सीनियर टूर्नामेंट खेलने आई हुई हूं।

नाम में समानता के चलते यह खबर प्रचारित हो गई कि राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती पहलवान निशा दाहिया की हत्या हो गई। देश के मीडिया में भी यह खबर दिखाई गई।

पहलवान निशा दहिया ने उन्हें गोली मारे जाने संबंधी खबरों को गलत बताया। ट्विटर पर कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और गोंडा में सीनियर टूर्नामेंट खेलने आई हुई हूं। ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने फर्जी बताया।

निशा का एक वीडियो रेसलिंग फेडरेशन ने जारी किया तो वहीं साक्षी ने निशा के साथ एक फोटो शेयर की। इससे पहले एक खबर में दावा किया गया था सोनीपत के हलालपुर गांव में सुशील कुमार के नाम से एक रेसलिंग अकादमी चलती है, जहां निशा और उनके भाई समेत मां पर हमला किया गया। गौरतलब है कि निशा ने 6 नवंबर को सर्बिया में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था, तब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज हस्तियों ने बधाई भी दी थी।

अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई ने एक बयान जारी कर कहा कि हरियाणा के जिला सोनीपत में जिस राष्ट्रीय कुश्ती महिला खिलाड़ी और उसके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है और उनकी मौत हो गई, यह खबर झूठी है कृपया सच्चाई की जांच कर लें। निशा भारतीय रेलवे की पहलवान हैं और अभी 11 से 13 नवंबर 2021 तक भारतीय रेलवे कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में वे हमारे साथ सुरक्षित हैं स्वस्थ हैं। जिस निशा के बारे में बात हो रही है शायद वह कोई और होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख