योगीराज में बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन

Webdunia
शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (14:41 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप राज्य के सभी जिलों में 23 जुलाई को सांसद एवं विधायक विशेष अभियान के तहत बी
पीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन के दस्तावेज बांटेंगे।
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन जनप्रतिनिधियों द्वारा 23 जुलाई को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुफ्त बिजली कनेक्शन शहर और गांव दोनों ही जगहों के बीपीएल परिवारों को मिलेंगे।
 
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई को बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन व सुगम संयोजन देने के कैम्प में सभी दलों के विधायकों से शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पहले कनेक्शन लेना बेहद महंगा था। हमने गांव के साथ ही शहरी बीपीएल परिवारों को भी मुफ्त कनेक्शन दिए। शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर शुरू किया।
 
प्रवक्ता ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सभी जिलों में बीपीएल परिवारों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे। इसका ऐलान पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरन एक सभा में किया था, वहीं शर्मा ने कहा कि हम 'सबका साथ सबका विकास' से प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर हैं। विपक्ष से अनुरोध है कि वह प्रदेश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाए। 100 दिन में 18 हजार से ज्यादा मजरे रोशन हुए। शहर में 24 और गांव में 48 घंटे में खराब ट्रांसफॉर्मर बदले जा रहे हैं।
 
शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार 1 साल में 5,000 ट्रांसफॉर्मर भी नहीं बदल पाई। हमने 100 दिन में 8,000 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर बदले। अखिलेश यादव सरकार के समय केवल 'वीआईपी' जिलों को 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन हमने सभी 75 जिलों को बिना भेदभाव के बिजली दी। शर्मा ने बताया कि जिलों में 24 घंटे, तहसील व बुंदेलखंड को 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली दी जा रही है। (भाषा) 

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

अक्टूबर में महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति 4 माह के उच्च स्तर पर

LIVE: टोंक के थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बवाल

अरुणाचल की राजधानी में महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा मासिक धर्म अवकाश

गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली का पर्यावरण, AQI गंभीर श्रेणी में, अब तक सबसे कम तापमान दर्ज

प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा

अगला लेख