रात को रैन बसेरे में योगी आदित्यनाथ, पूछा- अरे भाई कोई दिक्कत तो नहीं है...

अवनीश कुमार
गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (09:29 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में देर रात अचानक कुछ ऐसा हुआ कि जिला प्रशासन व जिले के आला अधिकारी आनन-फानन में लखनऊ के रैन बसेरे में पहुंच गए और ऐसा करना उनकी मजबूरी भी थी, क्योंकि वहां पर मौजूद आम लोगों से कोई और नहीं, खुद उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ उनके हालचाल लेने पहुंचे थे।
 
जहां एक तरफ आला अधिकारियों में बेचैनी देखी जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ रैन बसेरे में मौजूद हर एक शख्स सिर्फ यही कह रहा था 'देखो-देखो, मुख्यमंत्रीजी आए', तो दूसरी तरफ खुद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री वहां पर मौजूद लोगों से पूछ रहे थे, 'अरे भाई कोई दिक्कत तो नहीं है'।
 
अब आप सोचिए कि जब प्रदेश के मुखिया इस तरह के सवाल खुद ही आम लोगों से कर रहे होंगे तो वहां पर मौजूद आला अधिकारियों की क्या हालत होगी?
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ाके की ठंड में प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को देखने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक देर रात लखनऊ के जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रैनबसेरों का औचक निरीक्षण किया और उन्होंने वहां ठंड से बचने के इंतजाम देखे।
 
 
उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से रैन बसेरों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत यहां पर रहने वाले लोगों को नहीं होनी चाहिए और इनके लिए गर्म कपड़े के साथ-साथ अच्छे कंबल का इंतजाम रखो।
 
उन्होंने पर्याप्त बिस्तरों की व्यवस्था एवं चादरों को नियमित रूप से बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलाव जलाते रहना चाहिए। सर्दी में किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जाते-जाते मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को रैन बसेरों को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के कड़े निर्देश दिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख