Hanuman Chalisa

योगी आदित्यनाथ ने बनाई 'ड्रीम टीम'

Webdunia
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक ड्रीम टीम बनाई है। ड्रीम टीम में प्रदेश के 18 जिलों के डीएम को जगह मिली है। 20 अप्रैल को विभागों के प्रजेंटेशन खत्म होने के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर होंगे। सीएम के सामने 29 आईएएस अफसरों को बदलने की फाइल रखी गई थी। इन अफसरों को मसूरी ट्रेनिंग के लिए जाना था लेकिन योगी ने 11 अधिकारियों को छोड़ दिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि जिन अफसरों पर योगी ने भरोसा नहीं जताया है उन्हें ट्रनिंग पर भेज दिया है। योगी आदित्यनाथ की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले डीएम की लिस्ट में 12 नाम हैं लेकिन इनमें से एक पर योगी आदित्यनाथ की कृपा दृष्टि हो गई। 
 
उल्लेखनीय है कि हर आईएएस को नौकरी शुरू होने के सात से दस साल के बीच अनिवार्य रूप से ट्रेनिंग पर जाना पड़ता है। इसके बाद इनकी पोस्टिंग नए सिरे से होगी। 20 अप्रैल को विभागों के प्रजेंटेशन खत्म होने के बाद बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर होंगे। कई मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री योगी से अपने मंत्रालयों के सचिवों को बदलने की मांग की है। ऐसे में जिन 18 अधिकारियों को रोका गया है उनका वजन इस सरकार के दौरान बढ़ना तय माना जा रहा है।
 
दो दिनों पहले ही योगी आदित्यनाथ के पास 29 जिलों के डीएम बदलने की एक फाइल आई थी। योगी ने इन सबके बारे में फीडबैक लिया कि कहां-कहां इनकी पोस्टिंग रही और कैसा काम किया। साथ ही योगी ने ये भी जाना कि इन पर किस तरह के आरोप लगे। जानकारी लेने बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जिलाधिकारियों समेत कुल 27 आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग पर भेज दिया है। दस अप्रैल से पांच मई तक ये अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी में ट्रेनिंग लेंगे।
 
जो ट्रेनिंग पर भेजे जाएंगे:-
*प्रांजल यादव : ये वही प्रांजल यादव हैं जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनावों में वाराणसी में नरेंद्र मोदी की एक रैली नहीं होने दी थी। बाद में प्रांजल यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के विशेष सचिव बने थे। अखिलेश यादव की परछाईं कहे जाने वाली विशेष सचिव जीएस नवीन कुमार को भी ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया।
 
*सुहास एल वाई : कभी अखिलेश की आंखों के तारे आजमगढ़ के डीएम सुहास एल वाई का नाम भी इस लिस्ट में है, जो अब ट्रेनिंग पर जाएंगे।
 
जो ड्रीम टीम में शामिल हैं:-
* योगेश्वर राम मिश्रा जो इन दिनों वाराणसी के डीएम हैं।
* अनुज झा जो रायबरेली के डीएम हैं।
* प्रकाश बिंदु जो फरूखाबाद के डीएम हैं, वे भी ट्रेनिंग पर नहीं भेजे जाएंगे।
* कानपूर देहात के डीएम कुमार रविकांत सिंह का नाम भी लिस्ट से हटा दिया गया।
* इसी तरह फैजाबाद के डीएम विवेक की ट्रेनिंग भी फिलहाल रोक दी गई है।
* ऋषिकेश भास्कर यसोध जो अलीगढ के डीएम हैं।
* अमृत त्रिपाठी जो सीतापुर डीएम हैं।
* प्रभु नारायण सिंह जो बस्ती डीएम हैं।
* जुहैर बीन सगीर जो मुरादाबाद डीऐम हैं।
* चर्चित आएएस अधिकारी किंजल सिंह।
Show comments

जरूर पढ़ें

कब दे रहे हैं CID को सबूत, राहुल ने CEC से पूछा, नरेन्द्र मोदी पर भी साधा निशाना

BSA Gold Star 650 : 500 ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, यह धमाकेदार बाइक मिलेगी पुरानी कीमत

देश के सबसे साफ इंदौर में चूहों का आतंक, एमवाए अस्पताल से देवी अहिल्या एयरपोर्ट तक जनता त्रस्त

Elon Musk के X को कर्नाटक HC से बड़ा झटका, मानने होंगे भारत के नियम, पढ़िए क्या है पूरा मामला

एमवाय के बाद अब इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री की पैंट में घुसा चूहा, पैंट उतारते ही मचा हंगामा, लगा इंजेक्‍शन

सभी देखें

नवीनतम

स्वदेशी की बदौलत ही दुनिया भारत के भरोसे, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कैसे एक थे महात्मा गांधी-पंडित दीनदयाल के विचार

छात्राओं को इस तरह अपने जाल में फंसाता था स्वामी चैतन्यानंद, क्यों पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है लोकेशन?

बिहार चुनाव से पहले केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी

LIVE: धर्मेंद्र प्रधान बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी

शिप्रा की कहानी : बचपन के शौक को दी नई उड़ान, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सराहा हुनर

अगला लेख