अब योगी आदित्यनाथ की नजर खेलों पर

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (14:07 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूनियर फुटबाल विश्वकप 2017 के दृष्टिगत प्रदेश के चिन्हित 32 जिलों में फुटबॉल एवं अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
 
मुख्यमंत्री ने बुधवार रात यहां खेल विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने जूनियर फुटबॉल विश्वकप के दृष्टिगत प्रदेश के चिन्हित 32 जिलों में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों के बच्चों में खेलों के प्रति रुझान पैदा करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए कानपुर एवं वाराणसी में खेल कालेजों की स्थापना के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
 
इन खेल कॉलेजों की स्थापना से श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने की रुचि पैदा होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ योग शिक्षा को भी जोड़ने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। प्रदेश के 06 वर्ष से 18 वर्ष आयु के सभी बालक-बालिकाओं को उनकी रुचि के अनुसार किसी न किसी खेल से जोड़ने के लिए विद्यालयों में खेल कक्षाओं को बढ़ाया जाए।
 
योगी ने कहा कि लखनऊ में सरकारी एवं निजी भागीदारी से आधुनिक सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए व्यापक कार्य योजना यथाशीघ्र तैयार की जाए। ग्रामीण बच्चों को खेलों में प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबाल सहित अन्य खेलों में प्रशिक्षण दिलाए जाने के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए। 
 
उन्होंने सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज का नाम मेजर ध्यान चन्द्र स्पोर्ट्स कालेज किए जाने के लिए के भी निर्देश दिए। उन्होंने आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ियों को उपलब्ध कराए जा रहे निःशुल्क भोजन की शुद्धता एवं पौष्टिकता पर विशेष ध्यान रखने पर बल दिया।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों यथा ओलंपिक गेम्स, विश्व चैम्पियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तरप्रदेश के पदक विजेता मूल निवासियों को प्रदेश के विभिन्न चिन्हित 11 विभागों के अन्तर्गत राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति प्रदान करने संबंधी आवेदनों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित कराकर नौकरी प्रदान की जाए।
 
उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। खेल कोटे से विभिन्न विभागों में तैनात होने वाले अधिकारियों के छात्रों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए प्रशिक्षण स्थलों में कोच के रूप में भी आवश्यकतानुसार निर्धारित अवधि के लिए तैनात किया जाए।
 
योगी ने गौतमबुद्ध नगर जिले में कुश्ती, वेट लिफ्टिंग हॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं बॉक्सिंग खेलों से जुड़े निर्माण कार्य को आगामी अक्टूबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सैफई जिले के इटावा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्माणाधीन तरणताल एवं क्रिकेट स्टेडियम के शेष कार्यों को भी प्राथमिकता से निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्मित खेल भवनों का प्रयोग खिलाड़ियों के लिए ही कराए जाने के लिए समय-समय पर मॉनीटरिंग अवश्य की जाए।
 
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में अनावश्यक रूप से विलम्ब होने के कारण निर्माण लागत में वृद्धि होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी निर्माण कार्य बगैर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के कतई न प्रारंभ किया जाए। डीपीआर का परीक्षण भी टेक्निकल यूनिट द्वारा कराया जाए। निर्माण कार्यों की डीपीआर की टेक्निकल जांच के लिए मुख्यालय पर टेक्निकल कमेटियां भी गठित की जाएं। निर्धारित तिथि पर निर्माण कार्य पूर्ण न होने की स्थिति पर निर्माण लागत बढ़ना राजस्व की क्षति है। निर्माण कार्यों की लागत बढ़ने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
 
योगी ने फैजाबाद जिले में निर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल का निर्माण कार्य मार्च 2018, मिनी स्टेडियम विजयंत खंड गोमतीनगर लखनऊ में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का निर्माण कार्य आगामी जून और वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान व कुश्ती हाल का निर्माण इसी साल जुलाई तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
 
रिक्तियों को भरने में पारदर्शिता : योगी आदित्यनाथ ने  उच्चाधिकारियों को विभिन्न कृषि कॉलेजों इत्यादि में मौजूद रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी पदों पर भर्तियों के दौरान योग्यता का सम्मान होना चाहिए। 
Show comments

जरूर पढ़ें

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

जैविक मां को ढूंढने स्पेन से भारत आई युवती, पढ़िए पूरी कहानी

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

वेतन बढ़ाने से इंकार करने पर कर्मचारी ने बाइक शोरूम से की 6 लाख की चोरी

पटरी पर फिर खुराफात, लोहे के एक फुट लंबे टुकड़े से टकराया ट्रेन इंजन

LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने BPSC मामले की सुनवाई से किया इंकार, जानिए क्या टिप्पणी की

नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो रुकिए, जान लीजिए कारण

अगला लेख