शीघ्र लागू होगी योगी सरकार की ई-ऑफिस योजना

Webdunia
गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (12:06 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-ऑफिस योजना को शीघ्र लागू करने के लिए आवश्यक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिवालय के सभी विभागों में ई-ऑफिस योजना को मई 2018 से लागू करने के निर्देश दिए हैं। योगी बुधवार शाम यहां ई-ऑफिस योजना की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। ई-ऑफिस योजना के माध्यम से पारदर्शिता के साथ स्वच्छ एवं प्रभावी निर्णय प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा हर स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों की संख्या की अधिकता के मद्देनजर ई-ऑफिस के क्रियान्वयन की व्यवस्था को तर्कसंगत एवं सुचारु बनाया जाए।
 
प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सचिवालय में शीघ्र ई-ऑफिस योजना लागू शुरू कर दी जाएगी इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि पूर्व में ई-ऑफिस पर काम कर रहे 20 विभागों को शामिल करते हुए वर्तमान में 65 विभाग ई-ऑफिस पर काम करने के लिए तैयार हैं। शेष कार्यों को पूरा करते हुए अन्य बचे हुए 28 विभाग भी अगले माह के आरंभ से ई-ऑफिस पर क्रियाशील होने के लिए तैयार हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ई-ऑफिस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से आरंभ करने के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि आगामी अगस्त माह तक इसे लागू करने की व्यवस्था की जाए। सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव अपने विभागों में आईटी प्रशिक्षित व्यक्तियों को चिन्ह्ति कर लें जिनके द्वारा संबंधित विभाग एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली का संचालन सुचारु रूप से सुनिश्चित कराया जाए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जर्मनी दौरे से निवेश का नया अध्याय प्रारंभ, एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र जारी किया

प्रशांत विहार धमाके के बाद दिल्ली के स्कूल को बम की धमकी

LIVE: संजय शिरसाट का बड़ा बयान, एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे केंद्र में मंत्री

अगला लेख