अधिकारियों ने नहीं माने योगी के निर्देश, सूख गए इटावा के तालाब

Webdunia
रविवार, 11 जून 2017 (14:05 IST)
इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तालाबों में पानी भरने के निर्देश के बावजूद अधिकांश तालाब सूखे पड़े हैं, अधिकारी बारिश का इंतजार कर रहे है।
 
योगी ने भीषण गर्मी में गिरते भू-जल स्तर को रोकने तथा ग्रामीणों की जरुरत को पूरा करने के साथ पशु-पक्षियों के लिए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तालाबों में पानी भरने के निर्देश दिए थे। इटावा में तालाबों की हालत बेहद खराब है।
 
प्रशासन के दावों पर अगर यकीन करें तो उन्होने बड़े स्तर पर तालाबों को भरवा लिया है लेकिन इसके बावजूद भी 1108 तालाब प्रशासन की सारी कवायद के बावजूद अभी भरे नहीं गए हैं। 495 तालाबों को भरने का दावा किया जा रहा है लेकिन भौतिक सत्यापन के बाद ही सत्यता का पता लग पाएगा। ग्रामीण इलाकों में इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हैं।
 
अपर जिला अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि तालाबों को भरे जाने के संबध मे ब्लाक तहसील और राजस्व विभाग के अधिकारियों के अलावा निजी ट्यूवेलो के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं। तालाबो को भरवाने का काम चल रहा है लेकिन उनके पास इस बात को कोई स्पष्ट जवाब नही है कि अभी तक कितने तालाबों को भरा जा सका है।
 
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए तालाबों को पानी भरवाए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर तालाबों को तत्काल भरवाये जाने का निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इटावा में सिंचाई विभाग के अन्तर्गत कुल 620 तालाब/पोखर भरे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष नहरों से 235 तालाब एवं नलकूपों से 385 तालाब/पोखर को भरा जाना प्रस्तावित है। जिलों में नहरों से अब तक कुल 132 तालाबों एवं नलकूपों से 320 तालाब/पोखर भरे जा चुके हैं।
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत बनवाये गये तालाबों के भरे होने का दावा भी किया जा रहा है लेकिन तालाब भरे हुए नही दिख रहे हैं। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। कही हैंडपंप पानी छोड़ गए तो कही धूल से भरे तालाब पानी की बर्बादी करने वालों को आइना दिखा रहे है। (वार्ता) 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख