खतरे में योगी के पांच में से एक मंत्री की कुर्सी

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (08:26 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद की चार सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा के साथ ही तय हो गया है कि विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी का सदस्य बने बगैर पांच मंत्रियों में से एक की कुर्सी जाएगी।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा दोनों सदनों में से किसी के सदस्य नहीं हैं।
 
चुनाव आयोग ने परिषद की चार सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। मंत्रियों को 19 सितम्बर तक किसी न किसी सदन का सदस्य हो जाना चाहिए। ऐसे में विधान परिषद की चार सीटों पर 15 सितम्बर को होने वाले उपचुनाव के जरिये केवल चार ही मंत्री अपनी कुर्सी बचा पाएंगे।
 
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केन्द्र में मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं। हालांकि, हाल ही में लखनऊ दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इससे साफ इंकार किया था और कहा था कि मौर्य उत्तर प्रदेश में ही रहेंगे। उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।
 
परिषद की चारों सीटें सपा के सदस्यों के इस्तीफे से खाली हुई हैं। आयोग की घोषणा के अनुसार 29 अगस्त से पांच सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। छह सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और आठ सितंबर को नामांकन वापसी हो सकेगी। आवश्यकता पड़ी तो 15 सितंबर को चुनाव होंगे। 
 
आंकड़ों के मुताबिक भाजपा के सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है, क्योंकि इस चुनाव में विधानसभा के सदस्य मतदाता होते हैं और विधानसभा में भाजपा और उसके समर्थक दलों की संख्या 325 है। विधानसभा में कुल 404 सदस्य हैं जिसमें 403 निर्वाचित और एक मनोनीत होता है। (वार्ता)  
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर दिल्ली के लाल किले में हो रहे सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति की पहल को सराहा

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है

AI का पत्रकारिता पर असर: अवसर या संकट, स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के पत्रकारिता महोत्सव में उठे सवाल

अगला लेख