Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

MP में युवक ने पुलिसकर्मियों को धमकाया, खुद को बताया पंचायत मंत्री का भतीजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh
, बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (22:32 IST)
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में आयोजित समारोह के दौरान एक युवक ने खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा बताते हुए शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। दरअसल इस दौरान वहां डीजे बज रहा था और देर रात होने पर पुलिस डीजे को बंद करवाने यहां पहुंची तो युवक ने पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया।

खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के कथित भतीजे द्वारा पुलिस को धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि पुलिस ने जब जांच की तो धमकीबाज युवक किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का भतीजा निकला।

जब पुलिसकर्मी रात में डीजे को बंद कराने के लिए पहुंचे तो उन पर यह मंत्री का नकली भतीजा दादागिरी दिखाने लगा। उत्पात के दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज भी की और कहा कि शासन हम हैं, बुलाओ जिसको बुलाना है।

वहीं पंचायत मंत्री का कहना है कि उक्त युवक उनका भतीजा नहीं है। वे बोले कि उक्त युवक उनका भतीजा भी होता तो भी उसकी पैरवी नहीं करते। वहीं मामला बढ़ता देख अब युवक की अक्ल भी ठिकाने आ गई है और उसने माफी मांगी है। हालांकि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(फाइल फोटो)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी के बयान से आया सियासी भूचाल, BJP नेताओं का पलटवार