जवान के दाह संस्कार में कम पड़ी लकड़ियां

Webdunia
मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (21:35 IST)
जयपुर। राजस्थान के सिरोही जिले के नागाणी गांव में मंगलवार को एक जवान की पार्थिव देह के अंतिम संस्कार के वक्त लकड़ियां कथित रूप से कम पड़ जाने से परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जवान रमेश कुमार चौधरी की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित रहे राजस्थान के गोपालन राज्य मंत्री ओटा राम देवासी ने कहा कि जब तक मैं अंतिम संस्कार के समय मौजूद था, ऐसी स्थिति नहीं आई। मेरे जाने के बाद कुछ हुआ होगा तो मेरी जानकारी में नहीं है। 
 
रमेश कुमार चौधरी की अन्त्येष्टि के मौके पर मौजूद परिजनों के अनुसार अंतिम संस्कार में लकड़ियों की कमी के कारण अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लकड़ियों का दोबारा प्रबंध कर शव का अंतिम संस्कार किया गया।
 
इधर, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल डीएस भाटी ने कहा कि जवान रमेश कुमार चौधरी का शव जम्मू से दिल्ली तक हवाई मार्ग से ओर दिल्ली से उनके पैतृक निवास तक सड़क मार्ग से लाया गया था। शव के साथ जवान की यूनिट के अधिकारी भी साथ आये थे। रमेश कुमार चौधरी जवान गनर ऑपरेटर था। उन्होंने कहा कि शव हमने परिजनों को सौंप दिया था, उसके बाद क्या हुआ यह मृतक जवान के परिवार का मामला है।
 
उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को रमेश कुमार चौधरी की बीमारी से मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने कहा कि अन्त्येष्टि के वक्त माउंट आबू से पहुंची सेना की एक टुकड़ी मौजूद थी। सिरोही जिला कलेक्टर एलएन मीणा अवकाश पर हैं जबकि सिरोही के अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रहलाद सहाय नागा ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
 
जिला जनसम्पर्क अधिकारी (सिरोही) हेमलता सिसोदिया के अनुसार जवान की पार्थिव देह की अन्त्येष्टि से पहले सेना की एक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अन्त्येष्टि के समय राजस्थान के गौपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद देवजीभाई पटेल, स्थानीय विधायक, जिला प्रमुख सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे। जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि जवान की अन्त्येष्टि सामान्य ढंग से हुई। किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वह भी इस वक्त मौजूद थी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

श्रीलंका में हुआ 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन, कुछ नए चेहरे भी किए शामिल

UK संसद में रचा इतिहास, पहली बार सिख सांसद का चित्र ब्रिटिश राजा-रानियों के चित्रों के साथ स्थापित

अखिलेश बोले, यह बाबा साहब को मानने वाले और बाबा को मानने वालों के बीच की लड़ाई है

AAP छोड़ने के 1 दिन बाद कैलाश गहलोत BJP में हुए शामिल, केजरीवाल पर किया कटाक्ष

LIVE: झामुमो-कांग्रेस ने अटलजी के सपने को बर्बाद किया, झारखंड में बोले योगी

अगला लेख