अनचाहे गर्भ का डर, कंडोम नहीं मिला तो प्राइवेट पार्ट पर लगाया चिपकने वाला पदार्थ, चली गई जान

Webdunia
बुधवार, 25 अगस्त 2021 (20:56 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में बड़ा विचित्र मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गुप्तांग पर कंडोम की जगह चिपकने वाला पदार्थ (गोंद या फेवीक्विक) लगा लिया। इससे यौब संबंध बनाने के बाद युवक की मौत हो गई। 
 
दरअसल, सलमान मिर्जा अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक होटल में पहुंचा। उसे डर था कि यौन संबंध बनाने के दौरान लड़की को कहीं गर्भ न ठहर जाए। इस दौरान उसके पास कंडोम भी नहीं था। यही कारण रहा कि उसने अनचाहे गर्भ से बचने के लिए घातक तरीका अपनाया और अपने गुप्तांग पर चिपकने वाला पदार्थ लगा लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद सलमान के शरीर के कई अंग खराब हो गए, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 22 जून की है। सलमान अहमदाबाद के फतेहवाड़ी इलाके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि होटल पहुंचने पर दंपति ने ड्रग्स का भी सेवन किया था और फिर यौन संबंध बनाने का फैसला किया था। यौन संबंधों केदौरान सलमान ने गुप्तांग को सील करने के लिए चिपकने वाला पदार्थ का उपयोग किया था, लेकिन वह उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। 
 
जानकारी के मुताबिक अगले दिन उसे एक परिचित व्यक्ति ने झाड़ियों में बेहोश पाया। वहां उसे घर लाया गया। हालत बिगड़े पर उसे सोला सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
 
पुलिस के मुताबिक सलमान अपने साथ चिपकने वाला पदार्थ रखता था और मिश्रण को अंदर करने के लिए व्हाइटनर के साथ इसका इस्तेमाल करते थे। पुलिस को संदेह है कि गोंद के इस्तेमाल से युवक की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

अगला लेख