राजस्थान में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामला, पुलिस ने संदिग्धों को लिया हिरासत में

Webdunia
शनिवार, 19 अगस्त 2023 (20:04 IST)
Youth murder case in Rajasthan : राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में कुछ लोगों द्वारा मारपीट के बाद एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। युवक के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की एक टीम ने उसे व 2 अन्य युवकों को पकड़ा और उनकी पिटाई की।
 
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। हरसोरा पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल गिरिराज सिंह ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद युवक का शुक्रवार रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
 
उन्होंने बताया कि 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इनमें से कुछ वन विभाग के कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात कुछ लोगों ने तीन युवकों को बुरी तरह पीटा जिससे एक युवक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। युवक के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की एक टीम ने उसे व दो अन्य युवकों को नारोल गांव में पकड़ा और उनकी पिटाई की। मृतक की पहचान वसीम (27) के रूप में हुई।
 
युवक के एक रिश्तेदार ने बताया कि वसीम और दो अन्य लोग घर के मालिक की सहमति से एक घर के बाहर पेड़ काटने गए थे। लौटते समय इन लोगों को कुछ दूरी पर वन विभाग की टीम ने रोक लिया और उनकी जमकर पिटाई की। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गई, जहां वसीम की मौत हो गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए पेश किया 1 लाख करोड़ का बजट, क्या है खास

एकनाथ शिंदे बोले, कामरा का कटाक्ष सुपारी लेकर किसी के खिलाफ बोलने जैसा

औरैया में भी मेरठ जैसा मामला, पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या

भारत की पाकिस्तान को लताड़, खाली करना होगा PoK

महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरि बोले, मुगल जिस देश से आए थे उनकी कब्र को वहीं पटक देना चाहिए

अगला लेख