उत्तर प्रदेश में शेरों को भैंस के मांस की नहीं होगी कमी: दारासिंह चौहान

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2017 (09:47 IST)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवैध बूचडखानों के बंद होने से शेरों को भैंस के मांस की कमी नहीं होगी और वैध बूचडखानों से उनके लिए जरुरत के गोश्त की आपूर्ति हो रही है। प्रदेश के वनमंत्री दारा सिंह चौहान ने आज यहां नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का औचक निरीक्षण किया और शेर तथा बाघों के बाडे का भ्रमण कर उनकी खुराक के बारे में जानकारी हासिल की।
        
इस मौके पर चिड़ियाघर के निदेशक अनुपम गुप्ता ने चौहान को बताया कि अवैध स्लाटर हाउस बन्द होने के बाद प्राणि उद्यान के मांसाहारी वन्य जीवों के लिए मांस की आपूर्ति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यहां मांसहारी वन्य जीवों के लिए प्रतिदिन लगभग 220 किलो भैंस के मांस की जरूरत होती है। गत 22 मार्च और 23 मार्च को भैंस के मांस की उपलब्धता न होने के कारण मांसाहारी वन्य जीवों को उनकी पूर्ण खुराक के अनुरूप बकरे एवं मुर्गे का मांस दिया गया जिससे वन्य जीवों के भोजन के लिए कोई समस्या नहीं हुई। 
 
शुक्रवार से उन्नाव के वैध स्लाटर हाउस से भैंस के मांस की व्यवस्था हो गई है तथा जरूरत के अनुरूप भैंस के मांस की आपूर्ति प्राणि उद्यान में हो गई है। चौहान ने कानपुर प्राणि उद्यान एवं इटावा लॉयन सफारी में कितने मांस की जरूरत होती है और उसकी व्यवस्था के बारे में भी पूछा। 
      
गुप्ता ने बताया कि कानपुर प्राणि उद्यान में लगभग 150 किग्रा. भैंस के मांस की आवश्यकता प्रतिदिन होती है जिसे उन्नाव के वैध स्टालर हाउस से आज ही आपूर्ति ली जा रही है तथा इटावा लॉयन सफारी के लिए प्रतिदिन 80 किग्रा भैंस के मांस की आवश्यकता होती है जिसके लिए आगरा के स्लाटर हाउस से आपूर्ति की व्यवस्था हो गई है। 
इस प्रकार प्रदेश के तीनों लखनऊ प्राणि उद्यान, कानपुर प्राणि उद्यान एवं इटावा लॉयन सफारी में मांसाहारी वन्य जीवों के भोजन में भैंस के मांस की व्यवस्था सुचारू हो गई है तथा इसकी आपूर्ति मिलनी शुरू हो गई है और अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।
      
वनमंत्री ने प्राणि उद्यान के टाइगर के बाड़े, चिम्पाजी के बाड़े, डियर लाइन सहित कई बाड़ों का निरीक्षण किया। उन्होंने जगह-जगह रूककर दर्शकों से बातचीत की। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में

महाकुंभ में अरबपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला, गुरु कैलाशानंद भी हैं इनके प्रशंसक

BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Saif Ali Khan : आधी रात को ऑटो से अस्पताल पहुंचे घायल सैफ अली खान, हमलावर ने मेड को बंधक बना मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

LIVE: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए

Ayodhya : BJP के लिए क्यों चुनौतीपूर्ण बनी मिल्कीपुर विधानसभा सीट, क्या CM योगी की रणनीति से मिल पाएगी जीत

Republic Day परेड में इस बार Dhruv और Tejas नहीं आएंगे नजर, जानिए क्‍या है कारण...

अगला लेख