अहमद हसन - किस परिवार की है दुर्गाशक्ति नागपाल...?

-अरविन्द शुक्ला, लखनऊ से

Webdunia
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि मीडिया पर निलम्बित आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल का फोबिया सवार है। मीडिया राजनीतिक दलों को बेबुनियादी बातों पर लड़ा रही है। उन्होंने कहा कि निलंबित आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल जिस परिवार की है, बताएं तो...? वे आगे और कुछ बोलते, खुद संभाल लिया और रुक गए।
FILE

अहमद हसन ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर की तत्कालीन एसडीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने झूठ बोला कि जनता ने मस्जिद गिराई, एलआईयू जांच रिपोर्ट में नागपाल का नाम नहीं है। मंत्री ने कहा कि यह कहकर कि जनता ने मस्जिद गिराई नागपाल ने पूरे आईएएस कैडर की गरिमा समाप्त कर दी है।

मुख्‍यमंत्री आवास पर पशुपालन विभाग की कुक्कुट विकास नीति व कामधेनु डेरी प्लांट के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुखयमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में हसन ने दुर्गाशक्ति और मीडिया पर अपनी जमकर भड़ास निकाली।

हसन ने मीडिया से कहा कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहां कहा कि एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर दुर्गाशक्ति को निलंबित किया। उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने तो कहा था कि एलआईयू रिपोर्ट के अलावा जनता और जिलाधिकारी की भी रिपोर्ट उनके पास है। मुख्‍यमंत्री जनता की रिपोर्ट के आधार पर जनसमस्याएं हल करते हैं। और क्या कहा हसन ने दुर्गाशक्ति के बारे में... पढ़ें अगले पेज पर...

हसन ने कहा कि इतनी बड़ी सियासत करके एसडीएम को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने मीडिया से क्षुब्ध होकर कहा कि आज तक किसी मीडिया ने मस्जिद की फोटो नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के दौरान पायलट कैबिनेट सैक्रेट्री मामले में आईएएस एसोसिएशन के मुंह से कुछ नही निकल रहा था। उन्होंने नसीहत दी कि अधिकारी सियासत की जगह अपना कार्य करें।

मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार भी प्रदेश सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता भावनाएं सर्वोच्च हैं और मुख्‍यंमत्री ने दुर्गाशक्ति नागपाल को निलंबित कर मुसलमानों को इंसाफ दिया है। यह सौभाग्य है कि ऐसा शालीन मुख्यमंत्री मिला है, जो ईमानदार है और प्रदेश को आगे बढ़ाने वाला है, किन्तु मीडिया आज जो प्रदेश की छवि दिखा रही है उससे मैं दुखी हूं।

हसन ने दोहरा कि दुर्गाशक्ति माफी मांग लें। अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि वह इस मुद्‌दे को अधिक तूल न दे। उन्होंने कहा कि सरकार ने निलंबित आईएएस को चार्जशीट दे दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

सभी देखें

नवीनतम

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?