दहेज नहीं मिला तो बारात भी नहीं आई

ललित भट्‌ट
देहरादून। दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से इनकार करने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपितों के विरुद्ध अमानत में खयानत व दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। युवती की बारात रविवार को आनी थी।
 
पुलिस के अनुसार रुड़की के मोहल्ला किला निवासी शमीम अहमद पुत्र जमीर हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री की सगाई गत 08 नवंबर 2014 को ग्राम सिकरौडा निवासी शहजाद के साथ की थी, सगाई में उसने लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च किए थे। गत 10 जनवरी को उसने बेटी की शादी की तिथि तय करते हुए लाल खत वर पक्ष के यहां भेज दिया था, जिसमें शादी की तारीख 15 फरवरी 2015 तय की गई थी। रविवार को बारात आनी थी।
 
आरोप है कि 13 जनवरी को वर पक्ष की ओर से फोन कर उसे अपने घर ग्राम सिकरौडा बुलाया गया। 14 जनवरी को वह अपने कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ वर पक्ष यहां पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की। आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने उससे कहा कि वह तीन शर्तों पर अपने पुत्र का विवाह उसकी पुत्री से कर सकते हैं, जिनमें उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बारात का स्वागत व पूरी व्यवस्था किसी शानदार होटल में होनी चाहिए। दूसरे दहेज में एक कार व कम से कम दस तोला सोना होना आवश्यक है। इस पर उसने असमर्थता जताते हुए कहा कि उसकी इतनी अहसियत नहीं है, वह पहले ही सगाई के मौके पर डेढ़ लाख रुपए खर्च कर चुका है। उसने शादी के कार्ड भी छपवा लिए हैं तथा उन्हें रिश्तेदारों में भेज दिए हैं। अब यदि रिश्ता टूटता है तो उसकी बदनामी होगी। आरोप है कि आरोपितों ने कहा कि वह सोच विचार करले उसे एक सप्ताह का समय दिया जाता है यदि वह मांग पूरी कर देता है तो नियत समय पर बारात पहुंच जाएगी। 
 
आरोप है कि गत 18 जनवरी को आरोपितों ने फोन कर रिश्ता खत्म कर दिया तो उसने आरोपितों से सगाई में नगद व सामान के रूप में दिए गए डेढ़ लाख रुपए वापस किए जाने की मांग की तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने भी मामले का हल निकालना चाहा, लेकिन कोई हल न निकलने पर पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपितों शहजाद, हाजी अब्दुलमजीद व अनवरी उर्फ सायरा निवासी ग्राम सिकरौडा, थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध अमानत में खयानत व दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

नवीनतम

अल्लू अर्जुन के घर पर हमले से गर्माई तेलंगाना की सियासत, CM रेवंत रेड्डी का आया बयान, BJP ने क्या लगाया आरोप

Delhi Pollution : दिल्ली में एक बार फिर गंभीर हुआ प्रदूषण, 400 के पार पहुंचा AQI, तापमान में भी वृद्धि

MPPSC छात्रों की CM मोहन यादव से मुलाकात, मांगों के निराकरण के निर्देश, कहा- जल्द जारी होगी भर्ती

केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुंचेगा पानी, निवाड़ी में बोले CM मोहन यादव

हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता होंगी नीता अंबानी, भारत की वैश्विक शक्ति पर करेंगी संबोधित