उत्तराखंड से राज बब्बर का राज्यसभा जाना तय

ललित भट्‌ट
मंगलवार, 10 मार्च 2015 (19:47 IST)
देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए फिल्म अभिनेता राज बब्बर का जाना तय हो गया है। मंगलवार को राज बब्बर ने इस सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराया। भाजपा ने इस चुनाव में अपना प्रत्याशी न उतारने की घोषणा कर उनकी राह और आसान कर दी।
नामांकन के बाद पत्रकारों से राज बब्बर ने इस सीट से मौका देने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया। राज बब्बर ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें आज्ञा दी। प्रदेश के नेतृत्व ने उनका नामांकन कराया तो इस मामले में अब किसी भी असंतोष की बातें निराधार साबित हो गई हैं।
 
राज बब्बर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एवं मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ मिलकर वे प्रदेश के विकास के लिए राज्यसभा में अपनी पूरी ताकत से आवाज उठाने का काम करेंगे। राज बब्बर की ताजपोशी के बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला आलाकमान का है जिसे मानना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राज बब्बर एक परिपक्व राजनेता हैं तजुर्बेकार हैं उनका सहयोग उत्तराखंड राज्य के चुनावों में भी हमें मिलता रहा है। इसलिए उनका राज्यसभा जाना हमारे लिए खुशी का मौका है।
 
राज्यसभा की इस सीट पर पिछले नवंबर माह में ही चुनाव हुआ था। तब भी कांग्रेस की मनोरमा डोबरियाल निर्विरोध चुनी गई थीं, लेकिन उनकी असामयिक मौत ने इस सीट को एक बार फिर रिक्त कर दिया अब राज बब्बर को पार्टी ने मौका दिया है। राज बब्बर पार्टी में राहुल के करीबी माने जाते हैं राजबब्बर की ताजपोशी से यह बात फिर साबित हो गई है कि राहुल पार्टी में ताकतवर बनकर उभर रहे हैं।

राज बब्बर की उम्मीदवारी घोषित न होने तक प्रदेश के तमाम नेता इस सीट पर जोर आजमाइश कर रहे थे लेकिन पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने इस मामले में अंत समय तक चुप्पी साधे रखी। पार्टी की इसी गुटबाजी एवं दावेदारी के चलते आलाकमान को बाहरी प्रत्याशी देने का मौका मिल गया। राज बब्बर इस दावेदारी के लिए पहले ही हरीश रावत से सचिवालय आकर मुलाकात कर चुके थे। तब से उनको लेकर भी चर्चाएं शुरू हुई थीं, लेकिन पार्टी के कई नेता फिर भी लाइन में लगे रहे।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के विषय में केंद्र से दिशा निर्देश तैयार करने का अनुरोध

शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा

विजय दिवस पर कांग्रेस ने किया इंदिरा गांधी को याद, शहीदों को किया नमन

LIVE: योगी आदित्यनाथ ने कहा- संभल के पत्थरबाज नहीं बचेंगे

भारत का संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा, इसे लेकर क्या बोलीं सीतारमण