किडनी रोग शिविर के जरिये जागेगी जागरुकता

Webdunia
मंगलवार, 28 मई 2013 (20:57 IST)
FC
इंदौर। सिनर्जी अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क किडनी रोग शिविर में सुपर स्पे‍शलिस्ट डॉ. संदीप सक्सेना और डॉ. विशेष अग्रवाल ने बड़ी संख्या में आए रोगियों और उनके परिजनों को किडनी से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी, जिससे उनकी कई भ्रांतियां दूर हुई।

दिल्ली के एम्स के अपनी सेवाएं देने के अलावा टोरंटो में फैलोशिप प्राप्त कर चुके डॉ. सक्सेना ने कहा कि किडनी की समस्या तेजी से फैलती जा रही है, जो चिंता का विषय है लेकिन सही समय पर सही उपचार के जरिये काफी हद तक मरीज को सामान्य जीवनयापन का रास्ता दिखाया जा सकता है।

किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. विशेष अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किडनी रोगी के लिए डायलिसिस एक महंगी प्रक्रिया है और मध्यप्रदेश सरकार को चाहिए कि वह दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश के महानगरों के अस्पतालों में और अधिक डायलिसिस मशीनें लगाकर गरीब रोगियों का मुफ्त इलाज करे। दिल्ली में शीला सरकार 6 बड़े अस्पतालों में 120 डाइलिसिस मशीनें लगाने जा रही है, जहां गरीब लोगों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।

डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि मधुमेह की पहली स्टेज पर ही रोगी का उपचार शुरू हो जाए तो काफी हद तक किडनी को ज्यादा नष्ट होने से बचाया जा सकता है। यही नहीं, किडनी पेशेंट की डाइट को नियंत्रित रखना भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह एक भ्रांति है कि दैनिक दिनचर्या या खानपान की वहज से किडनी खराब होती है।

उन्होंने कहा कि किडनी का काम केवल एक छलनी की तरह होता है। स्वस्थ किडनी ब्लड को शुद्ध रखती है और शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ और नमक को बाहर निकालती है। साथ ही शरीर के विषैले तत्वों को भी बाहर करने में मदद करती है। जब किडनी अपना काम करना कम या बंद कर देती है तब डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है।

डॉ. अग्रवाल का कहना था कि आम आदमी को चाहिए कि वह अपने शरीर के भीतर हो रहे परिवर्तन पर नजर रखे। 40 से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को ‍चाहिए कि वे साल में कम से कम एक बार मेडिकल चैकअप करवाए ताकि उन्हें पता हो कि उसके शरीर का कौनसा अंग बिमारी से घिर गया है। दैनिक जीवन में हर व्यक्ति को कम से कम ढाई लीटर पानी पीना चाहिए।

सिनर्जी अस्पताल में डायलिसिस विभाग डॉ. सक्सेना और डॉ. अग्रवाल की देखरेख में ही संचालित हो रहा है और यहां पर मुकेश बोछानी, जीतेन्द्र मकवाने, मयूर तनपुरे, शिव मौर्य, जर्लिन मैथ्यू, शर्ली, सपना सी. कूरियन की तकनीकी टीम मरीजों को डायलिसिस के जरिये आराम पहुंचाने के कार्य में जुटी हुई है। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा