ज्योति ने आगे लिखा है, ‘पीयूष मेरे साथ हनीमून मनाने गया था। वहां वह एयरपोर्ट पर मुझे छोड़कर 2 घंटे के लिए गायब हो गया था। जब वह लौटा तो मैंने इस बारे में उससे पूछा। उसने बताया कि वह दोस्तों से बातचीत करने गया था।'
हनीमून के दौरान भी हम लोग अजनबी की तरह रहे। वह घंटों अपने दोस्तों से बातचीत और मैसेज में ही व्यस्त रहता था। उसके पास मेरे साथ कुछ पल बिताने का मौका ही नहीं था। मेरी जिन्दगी में पीयूष नहीं, बस उसका नाम और उसकी बेवफाई ही रहेगी।’ ज्योति ने अपनी डायरी में कुछ शेरो-शायरी भी लिखी है।
पुलिस महानिरीक्षक पांडेय का कहना है कि ज्योति की यह डायरी अदालत में पीयूष और उसकी प्रेमिका के बीच संबंधों को लेकर एक बहुत बड़ा सबूत साबित होगी। सोमवार को पीयूष और उसकी प्रेमिका के घरवालों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे व्यापक पूछताछ कर कड़ियां जोड़ी जाएंगी।
आरोप है कि 27 जुलाई की रात को पीयूष श्याम दासानी ने अपनी पत्नी ज्योति की हत्या अपनी करोड़पति प्रेमिका और अपने पूर्व चालक तथा 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। ज्योति का शव पीयूष की कार में 28 जुलाई की सुबह मिला था। इस हत्याकांड में कुल 6 आरोपी जेल में हैं।
केवल पीयूष को ही एक दिन के रिमांड पर भेजा गया था, बाकी आरोपी जेल में हैं जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है ताकि सभी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा सके।
इस हत्याकांड में पीयूष और अवधेश ने मीडिया के समक्ष ज्योति की हत्या की साजिश में अपना हाथ होने की बात कबूल की है लेकिन अदालत में वे मुकर सकते हैं इसलिए पुलिस पुख्ता सबूत एकत्र कर रही है।
पांडेय ने माना कि अभी तक हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद नहीं हो सका है जबकि शेष सारे सबूत पुलिस के हाथ लग गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण मोबाइल फोन और एसएमएस का रिकॉर्ड है। इसमें पीयूष और उसकी प्रेमिका और चालक अवधेश के बीच बातचीत है। (भाषा)