Festival Posters

केदार घाटी में फिर मौत का मंजर, 180 शव मिले...

Webdunia
शनिवार, 7 सितम्बर 2013 (14:26 IST)
FILE
देहरादून। उत्तराखंड आपदा के बाद जिन लोगों ने अपने परिजनों के लौटने की उम्मीद लगा रखी थी, वह भी अब टूट गई है। दरअसल, पिछले दो-चार दिनों में 180 शव और बरामद हुए हैं। इसके साथ इस भीषण आपदा में मरने की वालों की संख्या भी बढ़ गई है।

केदारनाथ मंदिर के रास्ते में 71 शव और मिले हैं, जो उन श्रद्धालुओं के माने जा रहे हैं, जो जून में आई जलप्रलय से बचने के लिए पहाड़ियों पर चढ़ गए और वहां भूख तथा ठंड से उनकी मौत हो गई।

पुलिस महानिरीक्षक आरएस मीणा ने बताया कि बुरी तरह क्षत-विक्षत 71 शव गरुड़चट्टी और गौरीकुंड के बीच पहाड़ियों पर मिले, जिनका शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे 2 दिन पहले केदारनाथ के नजदीक 64 शवों का दाह-संस्कार किया गया था। हाल ही में मिले शवों की संख्या बढ़कर 180 तक पहुंच गई है।

कैसे होगी पहचान...पढ़ें अगले पेज पर...


FILE
उन्होंने कहा कि उनका पारंपरिक विधि-विधान के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा रहा है और साथ ही पहचान के लिए डीएनए नमूने लेने, पंचनामा करने और उनके द्वारा पहनी गई चूड़ी, कुंडल आदि जैसी चीजों को संभालकर रखा जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि आपदा से सर्वाधिक प्रभावित केदारघाटी में मंगलवार को तलाशी अभियान का तीसरा चरण शुरू होने से लेकर अब तक कुल 166 शव बरामद हो चुके हैं जिनका अंतिम संस्कार किया जा चुका है।

पहले दो चरणों में 200 उसे अधिक शव निकाले गए। सूत्रों का कहना है कि अब मरने वालों का आधिकरिक आंकड़ा 1000 को पार कर चुका है। हालांकि गैर सरकारी संगठनों का कहना है कि त्रासदी में हजारों लोग मारे गए हैं, जिनमें से बहुत से लोगों का प्रतिकूल पर्वतीय ऊंचाइयों की वजह से पता नहीं लग पाया है।

आखिर कैसे हुई इनकी मौत पढ़ें अगले पेज पर...


FILE
तलाशी अभियान रविवार तक जारी रहने की संभावना है। इसे पर्वतारोही और उत्तराखंड पुलिस के कमांडो 12500-13000 फुट की ऊंचाई पर अंजाम दे रहे हैं। मीणा ने कहा कि ये शव उन श्रद्धालुओं के प्रतीत होते हैं, जो जून के मध्य में आई त्रासदी से बचने के लिए पहाड़ियों पर चढ़ गए और वहां अत्यधिक ठंड, भूख एवं प्यास से उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि यदि मौसम ठीक रहा तो घाटी के जंगलचट्टी, रामबाड़ा, गौरीगांव और भीमबली क्षेत्रों में प्रक्रिया रविवार तक जारी रहेगी, जहां हमें शव मिलने की उम्मीद है। महानिरीक्षक ने कहा कि साफ मौसम की वजह से तलाशी अभियान में तेजी आई है।

उन्होंने कहा कि अभी हम उन क्षेत्रों पर ध्यान दे रहे हैं, जहां शव खुले में दिख रहे हैं। उन जगहों पर नहीं, जहां ये मलबे में दबे हैं। केदारनाथ मंदिर में 11 सितंबर को पूजा-अर्चना शुरू होनी है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी ने बताया जीत का नया 'MY' फॉर्मूला, कहा- कांग्रेस में होगा बड़ा विभाजन, बताई क्या है कमियां

दुबई में गैंगवार, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी की हत्‍या, जानिए किसने ने ली जिम्मेदारी

तेजस्वी को वोट ज्यादा मिले, सीटें कम, 'बेदम' कांग्रेस ने बिगाड़ा खेल

बिहार में NDA की जीत के 5 बड़े कारण, आखिर कैसे जीता बिहार?

क्यों फीका पड़ा तेजस्वी यादव का 'तेज'? तेज प्रताप का चौंकाने वाला हाल और RJD-कांग्रेस की हार के कारण?

सभी देखें

नवीनतम

श्रीनगर में पुलिस थाने के पास विस्फोट, धमाके से कई गाड़ियों में लगी आग

'लोकल से ग्लोबल' बन रही PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बनारसी सिल्क की कारीगरी

AIMIM ने बिहार चुनाव में जीती 5 सीटें, 29 सीटों पर लड़ा था चुनाव

बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत पर योगी सरकार का खास ध्यान, भरे जाएंगे आंगनवाड़ी सहायिकाओं के खाली पद

CM योगी ने NDA की प्रचंड विजय पर दी बधाई, बोले- नया बिहार आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा