गोवा में पर्रीकर की ताजपोशी शुक्रवार को

Webdunia
गुरुवार, 8 मार्च 2012 (01:00 IST)
FILE
भाजपा-एमजीपी गठबंधन ने 26 विधायकों के समर्थन के साथ बुधवार को गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर पार्रीकर का गोवा का तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शुक्रवार को होगा।

पर्रीकर को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। उनके नेतृत्व में नई सरकार को शुक्रवार सायं साढ़े पांच बजे यहां स्थित गोवा खेल प्राधिकरण (एसएजी) मैदान में शपथ दिलाया जाएगी। उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र शाम में राज्यपाल के. शंकरनारायणन को सौंपा।

पत्र में भाजपा के 21 विधायकों के अलावा गठबंधन सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन तथा दो निर्दलीय विधायकों एवर्तानो फुर्तादो और बेंजेमिन सिल्वा के हस्ताक्षर हैं।

पर्रीकर ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि शपथ ग्रहण समारोह को परंपरागत राजभवन के स्थान पर एसएजी मैदान में आयोजित किया जाए। यह पूछे जाने पर कि क्या वह गोवा विकास पार्टी (जीवीपी) का समर्थन लेंगे, जिसने अभी गठिन होने वाली उनकी सरकार को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश की है, तो पर्रीकर ने कहा कि उन्होंने अभी वह औपचारिक पत्र नहीं देखा जिसमें समर्थन देने की बात कही गई है।

पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को मिक्की पचेको के नेतृत्व वाले क्षेत्रीय दल जीवीपी ने आज पर्रीकर के नेतृत्व वाली सरकार को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश की। पार्टी के दो विधायक जीते हैं। यह पूछे जाने पर कि नए मंत्रिमंडल में कितने मंत्री होंगे तो पार्रीकर ने कहा कि इसकी घोषणा कल की जाएगी। चुनावों में एमजीपी को जहां तीन सीटें मिली वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस नौ सीटों पर सिमट गई। गोवा विकास पार्टी ने दो सीटें जीतीं, जबकि पांच निर्दलीय विधायक चुनकर आए हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

F-35 जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम केरल पहुंची

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी, 'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 1000 से अधिक पौधारोपण

जिम ट्रेनर ने की छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता ने बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार

झांसी रेलवे स्टेशन पर दर्द से कराह रही थी महिला, सेना के डॉक्टर ने कराई डिलिवरी