ट्रेन से टकराई स्कूल बस, 20 की मौत

Webdunia
गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (15:45 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना के मेडक जिले में गुरुवार को एक स्कूल बस और ट्रेन की भीषण टक्कर में कम से कम 20 लोग मारे गए जिनमें अधिकांश बच्चे हैं। हादसे में करीब 16 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।

WD

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। दक्षिण रेलवे के शीर्ष अधिकारी और मेडिकल टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

पुलिस के अनुसार वेलदुर्थी मंडल के मासीपेट के पास सुरक्षा गार्ड रहित रेलवे क्रासिंग के पास बच्चों से भरी स्कूल बस सुबह लगभग 9 बजकर 10 मिनट पर नादेंड जाने वाली ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक भी मारा गया।

बस में कुल 30 बच्चे सवार थे जिन्हें लेकर बस इस्लामपुर से तूप्रन स्थित काकातीया हाई स्कूल जा रही थी। मुख्यमंत्री जिला अधिकारियो से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य चलाने का आदेश दिया है।

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री टी हरीश राव और परिवहन मंत्री पी महेंद्र रेड्डी ने इन अस्पतालों का दौरा किया जहां घायल बच्चों का उपचार चल रहा है। राज्य के गृह मंत्री नैनी नरसिम्हा रेड्डी ने संवेदना प्रकट की है और कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है। इस मामले की विस्तृत जांच होगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि सिकंदराबाद-निजामबा प्रखंड के मासायिपेट और वादियाराम रेलवे स्टेशन के बीच मानवरहित क्रासिंग पर सुबह 9:10 बजे यह हादसा हुआ।

एक अधिकारी ने कहा, 'सूचना मिलते ही हमने तत्काल चिकित्सा राहत वाहन को मौके पर भेज दिया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए निकटवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया।'

रेल दुर्घटना पर क्या बोले रेल मंत्री...


WD
तेलंगाना में मेडक जिले के चेगुंटा में रेल दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें बच्चे मारे गए हैं।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य की ओर से इस विषय को उठाये जाने पर रेल मंत्री ने कहा, 'यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मानवरहित फाटक पर स्कूल बस की ट्रेन से टक्कर हो गई जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

सभी देखें

नवीनतम

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?