दुर्गा पूजा को लेकर बिहार में अलर्ट

Webdunia
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013 (22:12 IST)
FILE
पटना। आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर बिहार में सभी जिलों को अलर्ट किए जाने के साथ राज्य सरकार ने बिना लाईसेंस के धार्मिक जुलुस निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद गृह विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि आने वाले पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आवश्यक्ता अनुसार अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी तथा राज्य पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, राज्य सरकार की दंगा रोधी बल और केंद्रीय बलों एसएसबी एवं सीआरपीएफ को भी इस्तेमाल में लाया जाएगा तथा हर कीमत पर विधि व्यवस्था को बहाल रखा जाएगा।

सुबहानी ने बताया कि सभी को ताकीद की गई है कि आने वाले पर्व के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ चौकसी बरतें और सभी स्थानों पर सशस्त्र बल और दंडाधिकारी की तैनाती की जाए।

उन्होंने बताया कि बडे पैमाने पर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई जारी है और अब तक 40 हजार लोगों से बांड भरवाया गया है। उनके द्वारा शांति भंग किए जाने पर 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा। सभी अनुमंडल अधिकारियों को कैम्प लगाकर शरारती तत्वों से बांड भरवाने का निर्देश दिया गया है।

सुबहानी ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि पूर्व में जहां-जहां संप्रदायिक घटनाएं हुई थी उन मामलों में प्राथमिकता के आधार पर अनुसंधान पूरा कर आरोप पत्र दायर करें तथा स्पीडी ट्रायल के लिए प्रयास किए जाएं। (भाषा)

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा