दोरजी खांडू का दूसरे दिन भी पता नहीं

Webdunia
रविवार, 1 मई 2011 (22:39 IST)
PTI
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और चार अन्य लोगों को ले जा रहे हेलिकॉप्टर का पता लगाने के लिए रविवार को छह हेलिकॉप्टरों की मदद ली गई, जबकि भारतीय और भूटानी क्षेत्र में जमीनी स्तर पर भी खोज अभियान जारी है। यह हेलिकॉप्टर शनिवार से लापता है।

गृह सचिव जीके पिल्लै ने बताया कि दो हेलिकॉप्टरों ने भूटानी क्षेत्र जबकि चार ने भारतीय क्षेत्र में तलाशी के काम को अंजाम दिया, लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि हमारे 25 खोजी दल अपने क्षेत्रों में तलाशी कर रहे हैं, जबकि रायल भूटान आर्मी भी अपने क्षेत्रों में तलाशी के काम को अंजाम दे रही है। तलाशी अभियान उस क्षेत्र पर केन्द्रित रहा जहां कुछ लोगों ने कल सुबह एक हेलिकॉप्टर को उड़ते हुए देखा था। पिल्लै ने कहा कि कल तड़के तलाशी अभियान को फिर शुरू किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि कल तक मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर का पता चल जाएगा।

तेजपुर में सेना की चौथी कोर के प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने फोन पर बताया कि दो सुखोई विमानों ने उड़ान भरी। हम उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। दोपहर तक मौसम खराब था, लेकिन एक बजे के बाद यह थोड़ा ठीक हुआ। उन्होंने बताया कि शाम चार बजे तक अंधेरा हो जाता है। इसलिए खोजबीन अभियान एक बजे से चार बजे के बीच चलाया जाएगा।

कर्नल जोशी ने बताया कि सेना के 25 से 30 गश्ती दल खोजबीन अभियान में शामिल हैं। अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हैं। कह नहीं सकते कि भूटान सेना क्या कर रही है। इससे पूर्व रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर रंजीव साहू ने शिलांग में कहा था कि भारतीय वायुसेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर ने लापता हेलिकॉप्टर को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे लौटना पड़ा।

उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर ने सुबह छह बजे के बाद से दो घंटे तक दो बार उड़ान भरी, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें लौटना पड़ा। केवल मौसम साफ रहने पर ही हवाई खोज अभियान जारी रह सकता है।

साहू ने बताया कि त्वांग से इस हेलिकॉप्टर ने तवांग-इटानगर मार्ग के अलावा भूटान के इलाकों में भी खोजबीन की। उन्होंने साथ ही बताया कि तेजपुर में दो चीता हेलिकॉप्टरों और गुवाहाटी में एक एमआई 17 को तैयार रखा गया है, जो खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर सके।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत-भूटान सीमा पर तवांग और तेंगा से भारतीय सेना के 2400 जवान जमीन पर खोजबीन अभियान में लगे हैं। इस अभियान में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के 25 जवानों को भी लगाया गया है।

इस बीच, क्षेत्रीय मौसम विभाग ने इलाके में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएँ चलने की आशंका जताई है। अरुणाचल प्रदेश, असम तथा मेघालय के कुछ एक इलाकों में अगले 24 घंटे में गरज के साथ छींटे या तेज हवाएँ चल सकती हैं।

गौरतलब है कि चार सीटों वाला सिंगल इंजन पवन हंस हेलिकाप्टर मुख्यमंत्री तथा चार अन्य लोगों के साथ कल से लापता है। यह हेलिकॉप्टर तवांग से सुबह नौ बजकर 56 मिनट पर उड़ान भरने के 20 मिनट बाद लापता हो गया था। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल