न खुशी में धमाके करें, न गम का मुजाहिरा

Webdunia
शनिवार, 18 सितम्बर 2010 (00:51 IST)
FILE
शिया धार्मिक विद्वान मौलाना कल्बे जव्वाद का मानना है कि कुछ दिनों में उच्च न्यायालय का फैसला आना है इसलिए हम सबको इस फैसले का इंतजार करना चाहिए। फैसला किसी के भी पक्ष में आए सब्र के साथ इसे को मानें, न तो खुशी में धमाके करें और न ही गम का मुजाहिरा सड़कों पर करें।

मौलाना कल्बे जव्वाद ने वेबदुनिया से विशेष बातचीत में कहा कि आगामी कुछ दिनों में उच्च न्यायालय अयोध्या विवाद से संबंधित मालिकाना हक के सवाल पर अपना फैसला सुनाएगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी देशवासियों के लिए मान्य है।

उन्होंने कहा कि जब किसी बात को लेकर आपस में कोई समझौता नहीं हो पाता तब हम न्यायालय की शरण में जाते हैं, ऐसे में कोई न्यायालय के फैसले की अवहेलना कर जनभावनाओं को भड़काकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करे तो उसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए।

शिया धार्मिक विद्धान ने कहा कि हम सब को इस फैसले का इंतजार करना चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति गंगा, जमुनी तहजीब है। देश में सब मिलकर रहें। सियासी फायदे के लिए लोग लड़ाई लड़वाते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग अपने स्वार्थ और कुर्सी के लिए आज भी अंग्रेजों के फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहे हैं और राजनीतिक दल हिन्दू और मुसलमानों को आपस में लड़वाते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग न रामभक्त हैं न मंदिर भक्त बल्कि कुर्सी भक्त और सत्ता भक्त हैं। जनता इनके बहकावे में न आए।

मौलाना ने कहा कि धार्मिक लोग यदि मिल-बैठकर अयोध्या का मसला हल करते तो अलग बात होती। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी के बहकावे में लोग न आएँ और न्यायपालिका के निर्णय का पालन करें। सब लोग शांति और सब्र के साथ फैसला मानें।

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

राजवाड़ा इंदौर में होगी 20 मई को मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक

India Pakistan War : सेना को पूरी छूट देने के बाद PM मोदी का RSS प्रमुख भागवत और गृह मंत्री शाह के साथ डेढ़ घंटे तक मंथन, जानिए क्या हुई बात

BSF जवान को पकड़े जाने का मामला, पाक रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध

Pahalgam Attack : सेना तय करेगी समय, जगह और टारगेट, पहलगाम का बदला लेने के लिए PM मोदी ने दी खुली छूट

विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने एक्स से डिलीट किया सिर गायब वाला पोस्ट