गुरुवार को एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत शहर के स्कायी होटल के कमरा नंबर 202 में युवक-युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती मीनाक्षी मौर्य (25) खंडवा के सुरगांव स्थित नेहरू चौक की रहने वाली थी, जबकि युवक रोहितसिंह राजपूत (19) हरदा के चरवा बावड़िया का रहने वाला था।
दोपहर में जब होटल के कर्मचारी अपनी बकाया राशि लेने के लिए गया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। बहुत देर तक इंतजार करने के बाद इसकी सूचना खजराना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और डुप्लीकेट चॉबी से गेट का दरवाजा खोला गया। जहां दोनों शव लिपटे हुए पड़े हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों ने जहर खाकर जान दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों होटल में रात एक बजे में रहने के लिए आए थे। उन्होंने होटल प्रबंधन को मीनाक्षी का आईडी कार्ड देकर कमरा लिया था। साथ ही दोनों ने खुद को भाई-बहन बताया था। मीनाक्षी ने रोहित को छोटा भाई बताया था। उनका कहना था कि हमारी परीक्षा है, इसलिए हम दो दिन तक यहां ठहरेंगे।
क्या लिखा है सुसाइड नोट में... पढ़ें अगले पेज पर...
यहां से शुरू हुई थी प्रेम कहानी... पढ़ें अगले पेज पर...