बाबा रामदेव आमरण अनशन पर

Webdunia
बुधवार, 4 मई 2011 (21:01 IST)
FILE
प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव भ्रष्टाचार समाप्त करने और विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने तथा विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वालों के खिलाफ 'राष्ट्रद्रोह' के तहत कार्रवाई करने के लिए सरकार पर दबाव डालने के लिए चार जून से दिल्ली में अपने लाखों अनुयाइयों के साथ 'आमरण अनशन' पर बैठेंगे।

रामदेव बुधवार को बताया कि विदेशी बैंकों में भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के लगभग 400 लाख करोड़ रुपए 'काला धन' के रूप में जमा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में उचित कदम उठाते हुए काला धन वापस लाने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब तक हमारी तीनों मांगे सरकार नहीं मान लेती तक तक सत्याग्रह जारी रहेगा। रामदेव ने कहा कि चार जून को दिल्ली में उनके साथ लगभग एक लाख लोग सत्याग्रह के लिए बैठेंगे और शायद यह संख्या दिन प्रति दिन बढ़ सकती है।

जनता को जागरूक करने का आयोजन गुजरात के द्वारका से शुरू हो गया और एक जून को उज्जैन में समाप्त होगा।

बाबा ने मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार बड़े नोटों को छापना बंद कर दे तो भ्रष्टाचार में कटौती को मदद मिल सकती है और बाजार में फर्जी रुपए को चलाने में भी गिरावट आ सकती है।

रामदेव ने कहा कि राष्ट्र संघ में भ्रष्टाचार के संबंध में हुए सम्मेलन में कुछ राष्ट्रों ने दिसंबर 2005 में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए थे, लेकिन भारत में अभी तक यह मामला लंबित है। क्योंकि संसद की अनुमति के बाद इसे राष्ट्र संघ में वापस भेजना है। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि यह मामला इतने वर्षों से लंबित क्यों है।

उन्होंने कहा कि विदेशी बैंको में जमा काला धन के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मोनेट्री फंड और विश्व बैंक ने भी कहा है कि विदेशी बैंकों में एशियाई देशों का बहुत धन जमा है जिसमें भारत सबसे ऊपर है।

रामदेव ने 'लोकपाल बिल' के ड्राफ्ट के संबंध में कहा कि इसमें प्रावधान होना चाहिए कि भष्टाचारी नेताओं और अधिकारियों से धन वापस लिया जा सके और साथ ही 'मृत्यु दंड' का भी प्रावधान होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण कानून में भी सुधार किया जाना चाहिए क्योंकि यह कानून अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था और यह कानून लोगों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में जमीन अधिग्रहण के संबंध में 34735 कानून बनाए गए जो राष्ट्रहित के खिलाफ है।

आतंकवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठनों को उनकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए काले धन का उपयोग करते हैं। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश