शक्तिमिल गैंगरेप केस में दो नाबालिग दोषी करार

Webdunia
मंगलवार, 15 जुलाई 2014 (18:25 IST)
FILE
मुंबई। किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) ने एक फोटो पत्रकार और एक टेलीफोन ऑपरेटर के शक्तिमिल सामूहिक बलात्कार मामलों के संबंध में गिरफ्तार दो नाबालिगों को मंगलवार को दोषी ठहराया और उन्हें अच्छे व्यवहार के बारे में सीखने हेतु तीन साल के लिए नासिक के एक स्कूल में भेज दिया।

विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम ने कहा, जेजेबी ने आज सामूहिक बलात्कार मामलों में दो नाबालिगों को दोषी ठहराया और बोर्ड ने उन्हें अच्छा व्यवहार सीखने के लिए नासिक के बोस्टन स्कूल भेजा।

निकम ने कहा कि प्रमुख मजिस्ट्रेट जीबी जाधव और सदस्य मैरी शेट्टियार के बोर्ड ने दो नाबालिगों को भारतीय दंड संहिता की सामूहिक बलात्कार, आपराधिक साजिश और छेड़छाड़ से जुड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत दोषी पाया।

दोषी ठहराने के बाद निकम ने बोर्ड से कहा कि नाबालिगों ने अतिजघन्य अपराध किए हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इनमें से एक नाबालिग को 22 वर्षीय फोटो पत्रकार से सामूहिक बलात्कार के संबंध में गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे नाबालिग को 18 वर्षीय टेलीफोन ऑपरेटर से सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया था।

सत्र अदालत ने चार अप्रैल को इन दोनों सामूहिक बलात्कार मामलों के संबंध में तीन दोषियों विजय जाधव (19), कासिम बंगाली (21) और मोहम्मद सलीम अंसारी (28) को मृत्युदंड दिया था। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों अशफाक शेख और सिराज रहमान को इन मामलों से संलिप्तता को लेकर आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

टेलीफोन ऑपरेटर का पिछले साल जुलाई में मध्य मुंबई के शक्तिमिल परिसर में सामूहिक बलात्कार किया गया था जबकि फोटो पत्रकार का 22 अगस्त को सामूहिक बलात्कार हुआ था। (भाषा)

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड