स्टंट करने वाले बाइकर्स पर लगेंगे आपराधिक आरोप

Webdunia
मंगलवार, 30 जुलाई 2013 (00:56 IST)
FILE
नई दिल्ली। पुलिस की गोलीबारी में स्टंट कर रहे 19 वर्षीय एक मोटरसाइकल सवार के मारे जाने के एक दिन बाद यातायात पुलिस ने आज एक परामर्श जारी कर कहा है कि अब अगर मोटरसाइकल सवार स्टंट करते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए जाएंगे, क्योंकि वह स्टंट कर दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं ।

परामर्श में कहा गया है, मोटरसाइकल सवारों द्वारा किए जाने वाले स्टंट की घटनाओं और गंभीर यातायात उल्लंघन में लिप्त होना गैरकानूनी और निंदनीय है। दिल्ली पुलिस इस तरह के उपद्रव में लिप्त पाए जाने और आक्रामक व्यवहार करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करेगी।

दिल्ली में रविवार को खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे मोटरसाइकल सवारों के एक बड़े समूहों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में करण पांडेय नामक एक युवक मारा गया था और पुनीत नामक दूसरा युवक घायल हो गया था। करण बाइक में पीछे बैठा था और पुनीत बाइक चला रहा था।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में आज करण के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने किया। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, उसकी मौत जिगर में गोली लगने के बाद बहुत खून बह जाने से हुई। करण को शरीर के पिछले निचले भाग में गोली लगी थी।

उधर मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए संसद मार्ग पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें करण और पुनीत का नाम शामिल है। साथ ही अज्ञात बाइकरों का भी प्राथमिकी में जिक्र है। इन अज्ञात बाइकरों की तलाश की जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने, एक लोक सेवक को अपने दायित्व का निर्वाह करने से रोकने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों ने एक पीसीआर वैन को क्षति पहुंचाई और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया