क्या आप करते हैं पत्नी का आदर?

Webdunia
- भारती पंडित

ND
ND
यदि पुरुषों के समूह से प्रश्न पूछा जाए कि "क्या आप अपनी पत्नी से प्रेम करते हैं?" तो इसके उत्तर में शत-प्रतिशत हाथ उठ खड़े होंगे।

पर यदि इसी प्रश्न को कुछ इस तरह पूछा जाए कि "क्या आप अपनी पत्नी का आदर करते हैं?" तो शायद सभी सोच में पड़ जाएँगे। आइए, परखें अपने आपको कि आपके मन में कितना आदर है अपनी पत्नी के लिए-

1: आपकी पत्नी नौकरीपेशा है और घर की आर्थिक जिम्मेवारी के वहन में आपकी पूरी सहायता करती है। इस बारे में उसके सहयोग के लिए-

अ. आप उसका आभार मानते हैं और आभार प्रकट भी करते हैं।

ब. मुँह से कहना जरूरी नहीं समझते, मगर मन में उसे थैंक्स कहते हैं।

स. आपका मानना है कि घर उसका भी तो है, तो उसे सहयोग करना ही चाहिए।

2: आप अपने माता-पिता या अन्य रिश्तेदारों को कुछ दिनों के लिए बुलाना चाहते हैं। इस बारे में-

अ. पत्नी से विचार-विमर्श करेंगे व उसकी सुविधानुसार दिन तय करेंगे।

ब. पत्नी को कुछ दिन पहले सूचना मात्र देंगे।

स. आपका मानना है कि घर मेरा है, मैं किसी को भी, कभी भी बुलाऊँ।

3: पत्नी के रिश्तेदारों के प्रति आपका व्यवहार?

अ. उन्हें पूरा सम्मान देते हैं और पूर्ण स्वागत-सत्कार करते हैं।

ब. सर्व-सामान्य व्यवहार करते हैं।

स. उनसे ज्यादा मेलजोल पसंद नहीं करते।

4: आपकी पत्नी आपसे ज्यादा शिक्षित है। आपसी झगड़ों के समय-

अ. आप सिर्फ लड़ाई के मुद्दे पर ही बहस करते हैं।

ब. संवाद के सारे रास्ते बंद कर देते हैं।

स. लड़ाई का मुद्दा हटाकर पत्नी की शिक्षा के मुद्दे पर बहस जरूर होती है।

5: आपकी पत्नी सभी कलाओं में निपुण है और विवाह से पहले स्टेज आदि पर मुखर हुआ करती थी। विवाह के बाद भी-

अ. आप उन्हें पूर्ण प्रोत्साहन देते हैं और उसकी हरसंभव सहायता भी करते हैं।

ब. स्वयं पहल नहीं करते, मगर पत्नी को किसी काम के लिए रोकते भी नहीं हैं।

स. विवाह के बाद पत्नी को पति की रुचि के अनुसार ढलना पड़ता है, आपका विचार है।

6: घर या बच्चों के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय-

अ. पत्नी के साथ विचार-विमर्श करते हैं और उसकी सलाह लेकर काम करते हैं।

ब. पत्नी को अपनी बात कहने का मौका देते हैं, मगर अंतिम निर्णय आपका ही होता है।

स. पत्नी को इन बातों में शामिल करना जरूरी नहीं समझते।

7: किसी सामूहिक चर्चा के दौरान पत्नी की बात से आप सहमत नहीं होते, तब-

अ. आप उस समय चुप रहेंगे। बाद में पत्नी को समझाएँगे।

ब. इशारे से चुप रहने या सुधार करने के लिए कहेंगे।

स. सभी के सामने उसे टोक देंगे।

8: पत्नी के रहन-सहन के प्रति आपकी सजगता-

अ. उसमें आए सभी सकारात्मक परिवर्तनों की प्रशंसा करते हैं।

ब. ये बातें सोचने-देखने का समय नहीं मिलता।

स. सारे नकारात्मक परिवर्तन सावधानी से नोट करते हैं।

9: " जहाँ नारी का आदर होता है, वहाँ देवता निवास करते हैं" इस कथन के बारे में आपकी राय-

अ. पूर्ण विश्वास करते हैं और इस पर अमल करते हैं।

ब. विश्वास कर सकते हैं, मगर अमल करना जरूरी नहीं समझते।

स. ऐसी फालतू बातों पर आप कान नहीं देते।

अब जरा अपना मूल्यांकन करें। सभी अ को 10 अंक, ब को 5 अंक और स को 0 अंक दें।

यदि आपका स्कोर 60 से 90 के बीच है, तो आपको पाकर आपकी पत्नी स्वयं को धन्य मानती होगी। आप सचमुच एक आदर्श पति हैं, जो अपनी पत्नी को भरपूर आदर-सम्मान देते हैं। इसी तरह बढ़ते जाइए खुशहाल गृहस्थी की राह पर।

यदि आपका स्कोर 30 से 60 के बीच है तो आप जैसे पति अपनी पत्नी को सम्मान देना तो चाहते हैं, पर कहीं न कहीं "मेल ईगो" आड़े आ जाता है। अपने स्वभाव को थोड़ा बदलें, सुखद जीवन आपके सामने है।

यदि आपका स्कोर 0 से 30 के बीच है तो निश्चित ही आपने घर को जेल बनाकर रखा है और आप उसके जेलर हैं। धन्य है आपकी पत्नी, जो आपके साथ रहती है। आप अपना व्यवहार सुधारें अन्यथा आपके अपने आपसे दूर होते जाएँगे।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

DIY फुट स्क्रब : चावल के पाउडर में ये मीठी चीज मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं, तुरंत दिखेगा असर

फ्रीजर में जमा बर्फ चुटकियों में पिघलाएगा एक चुटकी नमक, बिजली का बिल भी आएगा कम

सर्दियों में साग को लम्बे समय तक हरा रखने के लिए अपनाएं ये तरीके, कई दिनों तक नहीं पड़ेगा पीला

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तकें : प्रो. रामदरश मिश्र

हड्डियों की मजबूती से लेकर शुगर कंट्रोल तक, जानिए सर्दियों की इस सब्जी के हेल्थ बेनिफिट्स

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

सीरिया में बशर सत्ता के पतन के बाद आतंकवाद बढ़ने का खतरा

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर 1971 को क्या हुआ था? जानें 8 रोचक बातें