रिश्तों की बातें सिखाती ये पतंग-डोर

Webdunia
- ज्योति जैन
ND
उत्सवों के हमारे देश में हर त्योहार अपनी खास पहचान रखता है। साथ ही कुछ खास नाम हर त्योहार का प्रतीक बन जाते हैं।

बात मकर संक्रांति की करें तो तिल्ली-गुड़ व गेहूँ के खिचड़े की मिठास मुँह में घुल जाती है। गिल्ली-डंडे की खनक याद आती है और साथ ही आँखों के सामने कौंध जाती हैं आसमान को छूती रंग-बिरंगी पतंगें। इन रंग-बिरंगी पतंगों को यदि जीवन के फलसफे एवं रिश्तों से जोड़कर देखें तो लगता है कि पतंग कई बातें कह व सिखा जाती है-

* पतंगों की तरह जीवन में भी विविध रंग होते हैं, खुशी, गम, पाना, खोना, आश्चर्य, भय आदि।

* जीवन में हम भी पतंग के समान आकाश को छूना व खूब ऊँचा जाना चाहते हैं।

* जिस तरह पिसे काँच व गोंद से सूते माँजे की पतंग आसानी से नहीं कटती, उसी तरह प्रेम व विश्वास से सूते रिश्ते भी मजबूत होते हैं।
  उत्सवों के हमारे देश में हर त्योहार अपनी खास पहचान रखता है। साथ ही कुछ खास नाम हर त्योहार का प्रतीक बन जाते हैं। बात मकर संक्रांति की करें तो तिल्ली-गुड़ व गेहूँ के खिचड़े की मिठास मुँह में घुल जाती है। गिल्ली-डंडे की खनक याद आती है।      


* बिना डोर के पतंग बेकार है, यानी जिंदगी के रिश्ते भी एक-दूसरे के सहयोग बिना अधूरे हैं।

* पतंग उड़ाना अकेले के बस की बात नहीं, उचका पकड़ने व उड़ंची देने वाला साथ भी चाहिए।

* पतंग हवा के रुख के साथ बहती है। हम भी सबके अनुकूल होकर जीवन जिएँ तो वह अधिक आसान होता है।

* पतंग के जैसे रिश्तों में पेंच न लड़ाएँ, कटने का डर रहता है।

* खपच्ची टूटी तो पतंग कट ही गई समझो। जीवन में रिश्तों की खपच्ची को टूटने न दें, उतना ही मोड़ें जितनी उसमें लचक है।

ND
* पतंग की पूँछ से उसका बैलेंस होता है, जीवन में धैर्य इस पूँछ का कार्य करता है। जितना हम धैर्य रखेंगे, रिश्तों में उतना ही बैलेंस होगा।

* कभी-कभी पतंग में ढील भी देना पड़ती है। जीवन में भी हमेशा तने-खिंचे न रहें, ढील देते रहें, ताकि जिंदगी 'स्मूथ' चलती रहे।

* पतंग उड़ाने में कई बार हाथों में कट लगता है। जिंदगी में भी कई बार खुशी की उड़ान के साथ गम के 'कट' भी लगते हैं।

* उचका पकड़ने व पतंग उड़ाने वाले में सही तालमेल जरूरी है। यही तालमेल रिश्तों में भी बना रहे।

* पतंग कितनी ही ऊँची उड़ जाए, उचका नीचे ही रहता है। हम भी कितनी ही ऊँचाई को छू लें, पैर जमीन पर ही रहने दें।

कभी-कभी पतंग कट भी जाती है। यानी जीवन में भी असफलता आ जाती है। लेकिन उस एक असफलता को अपनी नाकामी न मानकर फिर से नई पतंग को उड़ंची देकर, नई परवाज दें तो अवश्य ही आसमान की बुलंदियों को छू लेंगे।
Show comments

सावन में कढ़ी क्यों नहीं खाते? क्या है आयुर्वेदिक कारण? जानिए बेहतर विकल्प

हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होता आइस बाथ, ट्रेंड के पीछे भागकर ना करें ऐसी गलती

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम

प्रेम कविता: ज्योतिर्मय तुम

लोहे जैसी मजबूत बॉडी के लिए इन 5 आयरन से भरपूर फूड्स को अभी करें अपनी डाइट में शामिल

खुम्बी उत्पादन में भारी मुनाफ़ा

पहले 'छक्का' बोलकर करते थे अपमान, आज कहते हैं ‘सैल्यूट मैडम’, जानिए ट्रांसजेंडर दिव्या ने बिहार पुलिस में कैसे बनाई अपनी पहचान

sawan fast recipe: सावन व्रत उपवास में बनाएं स्पेशल सिंघाड़े के आटे के आलू पकोड़े, पढ़ें आसान रेसिपी