वैवाहिक जीवन की सफलता

Webdunia
- श्रीति राशिनकर

NDND
उस दिन श्री एवं श्रीमती जोशी (जिन्हें हम आदर से काका एवं काकू कहते हैं) के विवाह की 50 वीं सालगिरह में जाने का अवसर मिला। समारोह का आयोजन उनके दोनों बेटों व बहुओं ने मिलकर किया था।

अक्सर हम सभी ऐसे आयोजनों में जाते रहते हैं जिनमें पार्टी, खाना आदि होता है। लेकिन इस समारोह की विशेषता यह थी कि काका ने अपने उन मित्रों एवं उनकी पत्नियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया था जिन्होंने अपने विवाह के सफलतम पचास वर्ष पूर्ण किए थे। यह एक आत्मीय आयोजन था, जिसमें काका के बेटों ने उन सभी दंपतियों को मंच पर बिठाया जो सही मायने में वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे थे।

सभी को उपहारस्वरूप समई (दीपक) भेंट किए गए जिसमें लिखा हुआ था कि इसी तरह आपका वैवाहिक जीवन निर्बाध रूप से चलता रहे एवं भविष्य में रोशनी हो। सम्मान के बाद सभी से सफल वैवाहिक जीवन के बारे में विचार व्यक्त करने को कहा गया।

  जीवन में ऐसे अनेक क्षण आते हैं जब धैर्य एवं समर्पण दोनों ही जरूरी होते हैं। एक-दूसरे को समझना अत्यावश्यक है। जिससे कभी गलतफहमियों को जगह नहीं मिलती है। मान लें कभी मनमुटाव हो भी जाए तो आपस में विचार करके समस्या सुलझाई जा सकती है।      
तब यकीन मानिए ये शब्द किसी ने नहीं कहे कि हम तो आज तक कभी झगड़े ही नहीं। सभी ने स्वीकार किया कि जीवन में छोटी-छोटी नोकझोंक तो होती ही रहती है लेकिन कोशिश यही होनी चाहिए कि यह झगड़े का बड़ा स्वरूप न ले।

सभी ने यह माना कि विवाह जैसे पवित्र बंधन को टिकाए रखने के लिए जरूरी है आपस में विश्वास और प्रेम का होना। समर्पण की भावना अगर है तो ही जीवन सफल हो सकता है।

जीवन में ऐसे अनेक क्षण आते हैं जब धैर्य एवं समर्पण दोनों ही जरूरी होते हैं। एक-दूसरे को समझना अत्यावश्यक है। जिससे कभी गलतफहमियों को जगह नहीं मिलती है। मान लें कभी मनमुटाव हो भी जाए तो आपस में विचार करके समस्या सुलझाई जा सकती है।

सभी के विचार सुनने के बाद जोशी दंपति ने बड़े ही उत्साहित स्वर में कहा- विवाह पति-पत्नी के हाथों के बंधन से होता है, लेकिन वैवाहिक जीवन तब सफल कहा जा सकता है जब मन मिलते हों।

Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मी में फलों की कूल-कूल ठंडाई बनाने के 7 सरल टिप्स

घर में नहीं घुसेगा एक भी मच्छर, पोंछे के पानी में मिला लें 5 में से कोई एक चीज

क्या कभी खाया है केले का रायता? जानें विधि

जीने की नई राह दिखाएंगे रवींद्रनाथ टैगोर के 15 अनमोल कथन

आत्मकथा : मेरी अपनी कथा-कहानी