विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा महोत्सव 21 को

जगन्नाथपुरी की रथयात्रा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Webdunia
FILE

ओडिसा के जगन्नाथपुरी में 21 जून को विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा महोत्सव के निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।

हिंदू धर्म के चार धामों में प्रसिद्ध ओडि़सा की जगन्नाथपुरी धाम में आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को निकलने वाली रथयात्रा न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है।

जगन्नाथ मंदिर से निकलकर यह रथयात्रा उनके जन्मस्थान गुंडिचा मंदिर तक जाती है। तत्पश्चात आषाढ़ शुक्ल दशमी के दिन गुंडिचा से वापस लौटती है, जिसे ‘उल्टी रथयात्रा’ कहा जाता है। इस रथयात्रा में खास तौर पर तीन रथ भगवान् जगन्नाथ यानी श्रीकृष्ण, बलराम एवं श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा (अर्जुन की पत्नी) के रथ निकलते हैं।

इस रथयात्रा के संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महोत्सव के दौरान सशस्त्र पुलिस की 107 टुकडियां, दो हजार होमगार्ड, त्वरित कार्रवाई बल की तीन कंपनियों सहित विभिन्न स्तरों के पांच सौ अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही बम खोजी एवं निरोधक दस्ते की सेवाएं ली जाएंगी।

रथयात्रा के प्रमुख मार्ग ग्रांड रोड तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर भीड़ की गतिविधियों पर कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में इस सिलसिले में गत दिवस एक समीक्षा बैठक रखी गई। बैठक में उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी, विभाग प्रमुख और मंदिर प्रबंधन के अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर पटनायक ने जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से 'रूपरेखा' पत्रिका तथा लोगो का अनावरण किया। (वार्ता/वेबदुनिया)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा, पूजा का समय क्या है?

सिंधारा दूज कब है, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

सावन माह में सामान्य शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने में सबसे ज्यादा किसका है महत्व?

मनोकामना पूरी होने पर कितनी बार करनी चाहिए कावड़ यात्रा?

सप्ताहवार राशिफल: करियर, प्यार और स्वास्थ्य पर असर

सभी देखें

धर्म संसार

24 जुलाई 2025 : आपका जन्मदिन

24 जुलाई 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

कहीं आपका मोबाइल तो नहीं बिगाड़ रहा कुंडली में राहु की स्थिति? जानिए राहु दोष और मोबाइल का संबंध और बचाव के उपाय

सावन माह में हरियाली अमावस्या पर शिवजी की करें इस तरह पूजा, लगाएं ये भोग तो मिलेगा मनचाहा वरदान

शिव के विषपान प्रसंग पर हिन्दी कविता : नीलकंठ