॥ ब्राह्मण और भिक्षु ॥

Webdunia
सच्चे ब्राह्मण और भिक्षु के बारे में महावीर स्वामी के उपदेश-

तसपाणे वियाणेत्ता संगहेण य थावरे।
जो न हिंसइ तिविहेण तं वयं बूम माहणं ॥
महावीरजी कहते हैं कि जो इस बात को जानता है कि कौन प्राणी त्रस है, कौन स्थावर है और मन, वचन और काया से किसी भी जीव की हिंसा नहीं करता, उसी को हम ब्राह्मण कहते हैं।

कोहा व जइ व हासा लोहा व जइ व भया।
मुस न वयई जो उ तं वयं बूम माहणं ॥
महावीर स्वामी का कहना है कि जो न तो गुस्से में आकर झूठ बोलता है, न हँसी-मजाक में पड़कर, न लोभ में आकर झूठ बोलता है, न भय में पड़कर, उसी को हम ब्राह्मण कहते हैं।

न वि मुंडिएण समणो न ओंकारेण बंभणो।
न मुणी रण्णवासेणं कुसचीरेण न तावसो ॥
सिर मुँडा लेने से ही कोई श्रमण नहीं बन जाता। ओंकार का जप कर लेने से ही कोई ब्राह्मण नहीं बन जाता। केवल जंगल में जाकर बस जाने से ही कोई मुनि नहीं बन जाता। वल्कल वस्त्र पहन लेने से ही कोई तपस्वी नहीं बन जाता।

समयाए समणो होइ बंभचेरेण बंभणो।
नाणेण उ मुणी होइ तवेणं होइ तावसो ॥
समता पालने से श्रवण बनता है। ब्रह्मचर्य पालने से ब्राह्मण। चिंतन मन से, ज्ञान से मुनि बनता है। तपस्या करने से तपस्वी!

सव्वेहिं भूएहिं दया णुकंपी खंतिक्खमे संजयबंभयारी।
सावज्जजोगं परिवज्जयंतो चरेज्ज भिक्खू सुसमाहिइन्दिए ॥
महावीरजी कहते हैं कि भिक्षु सब प्राणियों पर दया करे। कठोर वचनों को सहन करे। संयमी रहे। ब्रह्मचारी रहे। इंद्रियों को वश में रखे। पापों से बचता हुआ विचरे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

क्या आपको आ रहा है कैंची धाम से बुलावा? पहचानें नीम करोली बाबा के ये दिव्य संकेत!

इस अक्षय तृतीया राशि के अनुसार करें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय, नहीं होगी धन की कमी

सोना बनाने की 155 विधि में से एक सटीक विधि का सूत्र

हिन्दू मास वैशाख माह के व्रत त्योहारों की लिस्ट

अक्षय तृतीया का क्या है महत्व?

सभी देखें

धर्म संसार

18 अप्रैल 2025 : आपका जन्मदिन

18 अप्रैल 2025, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

लाल किताब के अनुसार यदि घर में रख ली 10 चीजें तो जो चाहोगे वो मिलेगा

गुड फ्राइडे को कैसे मिला ये नाम? क्या है गुड फ्राइडे का इतिहास, जानिए ईसाई धर्म के लोग कैसे मनाते हैं गुड फ्राइडे

गुड फ्रायडे के खास व्यंजन कौनसे हैं?