गुरु कराते हैं ईश्वर का अनुभव

महापुरुषों के चार प्रकार

Webdunia
WD

वैराग्य के बाद एवं ईश्वर की शरणागति के पूर्व एक तत्व मध्य में है, जिसके बिना कार्य नहीं हो सकता। उस तत्व का नाम गुरु 'महापुरुष' है। कौन-सा मार्ग किस साधक के लिए श्रेयस्कर होगा, इसका निर्णय महापुरुष करेगा। अड़चनों का समाधान भी वहीं करेगा। ईश्वर की प्राप्ति के लिए गुरु-संत की शरण में जाना होगा।

महान संत तुलसीदास जी रामायण में कहते हैं कि बिना गुरु के अज्ञेय तत्व को नहीं जाना जा सकता। गुरु के वचन पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए। गीता के अध्याय चार के श्लोक 34 में कहा गया है कि हमें कोई सच्चा संत मिल जाए तो उनकी शरण में जाकर जिज्ञासु भाव से उनसे प्रश्न पूछकर ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। बिना सत्संग के ज्ञान प्राप्त नहीं किया जा सकता।

आज के समय में हमें ऐसे संतों की आवश्यकता है, जो वेदशास्त्रों के ज्ञाता हों, स्वयं ईश्वर-अनुभव प्राप्त कर चुके हों। ऐसे संतों से हमारा कार्य बन सकता है। जिस जीवात्मा ने परमपुरुष को प्राप्त कर लिया है, वह महापुरुष कहलाता है। हमारे लिए समस्या है कि हम संतों को कैसे पहचानें?

ND
महापुरुष चार प्रकार के होते हैं। एक जो अंदर से महापुरुष होते हैं, बाहर से भी महापुरुष हैं। दूसरे जो अंदर से महापुरुष हैं, किंतु जो सांसारिक कार्य करते हुए दिखते हैं। तीसरे ऐसे संत होते हैं, जो अंदर से भी दंभी और बाहर से भी दंभी हैं। चौथे प्रकार के संत जो अंदर से दंभी हैं, किंतु जो बाहर से संत-महापुरुष का होना व्यक्त करते हैं। ऐसे संतों की पहचान अत्यंत कठिन है।

हमारे देश में 99 प्रतिशत संत हुए हैं, जो बाह्यरूप से सांसारिक रहे हैं, किंतु अंदर से प्रेम करने में लीन रहते हैं। यह गंभीर समस्या है। वास्तविक ईश्वरी ज्ञान के बाद अनंतकाल तक कभी अज्ञान नहीं आ सकता तथा ईश्वरी आनंद पाने के बाद अनंत काल तक दुख नहीं रह सकता।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

सावन मास के सोमवार को शिवलिंग के रुद्राभिषेक से मिलते हैं ये 5 लाभ

कुंभ राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण, युद्ध का बजेगा बिगुल, समुद्र में उठेगा तूफान, धरती पर आएगा भूकंप

दूसरे सोमवार के दिन कामिका एकादशी का संयोग, व्रत का मिलेगा दोगुना फल, इस तरह से करें उपवास

सावन में इस रंग के कपड़े पहनने की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए सावन में जरूर करें शिव जी का ये उपाय

सभी देखें

धर्म संसार

सिंहस्थ महाकुंभ की तारीखों की हुई घोषणा, 27 मार्च से 27 मई 2028 तक चलेगा महापर्व

मैं तो दादाजी के दरवाजे का दरबान हूं- शिवानन्द महाराज

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

क्या खंडित शिवलिंग की पूजा करना सही है?

इस तारीख के आसपास एशिया में आ सकता है बड़ा भूकंप, रहें संभलकर