राधा-कृष्ण के ‘प्रेम मंदिर’ का लोकार्पण

जगद्गुरू कृपालू महाराज की अनुपम भेंट

Webdunia
ND

जगद्गुरू कृपालू महाराज द्वारा वृंदावन में बनवाए गए भगवान कृष्ण और राधा के भव्य प्रेम मंदिर का लोकार्पण 17 फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया जाएगा। इस मंदिर के निर्माण में 11 साल का समय और करीब 100 करोड़ रुपए की धन राशि लगी है। इसमें इटालियन करारा संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है और इसे राजस्थान और उत्तरप्रदेश के एक हजार शिल्पकारों ने कड़ी मेहनत के बाद बनाया है।

जगदगुरू कृपालू परिषद श्याम धाम प्रेम मंदिर के प्रचारक स्वामी मुकुंदानंद ने बताया कि भगवान कृष्ण और राधा के इस प्रेम मंदिर का शिलान्यास 14 जनवरी 2001 को कृपालू महाराज ने लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में किया था। उसी दिन से राजस्थान और उत्तरप्रदेश के एक हजार शिल्पकार अपने साथ हजारों सहयोगी मजदूरों के साथ इस मंदिर के निर्माण कार्य में लग गए। ग्यारह साल के कठोर श्रम के बाद तैयार हुआ यह भव्य प्रेम मंदिर सफेद इटालियन करारा संगमरमर से तराशा गया है।

वृदांवन के चटिकारा मार्ग पर स्थित यह अद्वितीय मंदिर प्राचीन भारतीय शिल्पकला के पुन: जागृत होने का संकेत देता है और कृपालू महाराज का इस कृष्ण नगरी को यह एक उपहार है।

ND
उन्होंने बताया कि वृदांवन में बना यह भव्य मंदिर 54 एकड़ में बना है तथा इसकी ऊंचाई 125 फुट, लंबाई 122 फुट तथा चौड़ाई 115 फुट है। इसमें खूबसूरत फव्वारे, राधा-कृष्ण की मनोहर झांकियां, श्री गोवर्धन लीला, कालिया नाग दमन लीला, झूलन लीला की झांकियां खूबसूरत उद्यानों के बीच सजाई गई है।

मंदिर के प्रचारक स्वामी मुकंदानंद ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में 11 साल का समय तो लगा ही है। साथ ही साथ करीब 100 करोड़ रुपए की धन राशि लगी है जो कृपालू महाराज के देश-विदेश के हजारों भक्तों ने सहयोग के रूप में दी है। इस मंदिर का लोकार्पण 17 फरवरी को कृपालू महाराज के द्वारा किया जाएगा। इससे पहले 15 फरवरी को सुबह सात बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। दूसरे दिन 16 फरवरी को शोभा यात्रा व 17 फरवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, द्वीप प्रज्ज्वलन और देवी दर्शन का कार्यक्रम होगा। उसके बाद पहली आरती और बैलून शो का आयोजन किया जाएगा। इस मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर देश विदेश के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे, जिनके ठहरने का इंतजाम मंदिर प्रशासन की ओर से किया गया है।

यह प्रेम मंदिर वास्तुकला के माध्यम से दिव्य प्रेम को साकार करता है। वर्ण, जाति देश आदि का भेद मिटाकर संपूर्ण विश्व को दिव्य प्रेम आनंद मंदिर में आमंत्रित करने के लिए इस मंदिर के द्वार सभी दिशाओं में खुलते है। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारों पर अष्ठ मयूरों के नक्काशीदार तोरण बनाए गए हैं तथा पूरे मंदिर की बाहरी दीवारों पर राधा-कृष्ण की लीलाओं को शिल्पांकित किया गया है। इसी प्रकार मंदिर की भीतरी दीवारों पर राधाकृष्ण और कृपालू महाराज की विविध झांकियों को प्रस्तुत किया गया है। मंदिर में 94 स्तंभ हैं जो राधा-कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से सजाए गए हैं।

मंदिर के गर्भगृह के बाहर और अंदर प्राचीन भारतीय वास्तुशिल्प की उत्कृष्ट पच्चीकारी और नक्काशी की गई है तथा संगमरमर की प्लेटों पर राधा गोविंद गीत सरल भाषा में उकेरे गए हैं। कृपालू महाराज ने संपूर्ण जगत में प्रेम तत्व की सर्वोच्चता को स्थापित करने के लिए वृदांवन में इस मंदिर की स्थापना कराई है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक श्रीगणेश उत्सव, जानें दस दिनों तक नैवेद्य चढ़ाने का महत्व

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर जानिए गणपति जी के 16 चमत्कारी मंदिर के बारे में रोचक जानकारी

Ganesh chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी के बाद यदि नहीं करना चाहते हैं गणपति मूर्ति का विसर्जन तो क्या करें?

Ganesh chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी उत्सव में 10 दिनों तक करें 10 भोग अर्पित, हर दिन की पूजा का मुहूर्त भी जानें

Mahalakshmi Vrata 2025: महालक्ष्मी व्रत कब रखा जाएगा, कब होगा समापन, पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

सभी देखें

धर्म संसार

किचन में भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें, बढ़ सकती है नेगेटिविटी

ललिता षष्ठी या मोरछाई छठ पर्व कब और क्यों मनाया जाता है, जानें पूजा विधि

गणेशोत्सव के तीसरे दिन चढ़ाएं ये खास नैवेद्य, पढ़ें आज के खास मंत्र

श्रीगणेश आज का भोग: कोकोनट लड्डू से बप्पा होंगे प्रसन्न, पढ़ें सरल विधि

Aaj Ka Rashifal: 12 राशियां संतुलन बनाए रखें तो सब कुछ संभव है, पढ़ें 29 अगस्त का दैनिक भविष्‍यफल