मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शनि मंदिर

भीका शर्मा
धर्मयात्रा की इस बार की कड़ी में हम आपको लेकर चलते हैं मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शनि मंदिर में। यह मंदिर विंध्याचल की मनोरम पहाड़ियों में बाई नामक ग्राम है में स्थित है। बाई इंदौर से करीब 30 किमी की दूरी पर है।

वैसे तो मंदिर काफी नया है, परंतु यह अत्यंत भव्य है और इसके बनने की कहानी भी उतनी ही रोचक है। मंदिर के पुजारी नंदकिशोर मीणा ने बताया कि जयपुर निवासी मधुबाला सुरेन्द्रसिंह मीणा का ससुराल बाई नामक ग्राम में था। स्वभाव से दानवीर होने के कारण उन्होंने जनकल्याण के लिए यहाँ एक धर्मशाला बनाने का विचार किया।

धर्मशाला का निर्मा़ण अभी शुरू ही हुआ था कि खुदाई में भगवान शनि महाराज की मूर्ति निकल आई। मूर्ति निकलने के बाद मधुबाला सुरेन्द्रसिंह मीणा ने कई विद्वानों से विचार- विमर्श किया और अंतत: इस निष्कर्ष पर पहुँचीं कि वहाँ धर्मशाला के बजाय भव्य शनि मंदिर का निर्माण कराया जाए।

मंदिर के निर्माण में करीब 2 करोड़ रुपए का खर्च आया। 27 अप्रैल 2002 को
WD
मंदिर में शनि देव की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई। मंदिर में शनि देव के साथ-साथ सूर्य, राहु, केतु , मंगल, बुध, बृह्स्पति, शुक्र, चंद्र कुल नवग्रहों की स्थापना की गई। मंदिर में अत्यंत दुर्लभ उत्तरमुखी गणेश और दक्षिण मुखी हनुमान की मूर्तियाँ भी विराजमान हैं।

प्रत्येक वर्ष शनि जयंती पर यहाँ 5 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ आते हैं। शनि अमावस्या पर भी यहाँ लाखों लोग आते हैं।

मंदिर ट्रस्ट ने गाँव में धर्मशाला और स्कूल बनाने में भी पर्याप्त सहयोग दिया है। श्रावण मास में जब कावड़ यात्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं तो मंदिर ट्रस्ट उनके ठहरने की पूरी व्यवस्था करता है।

कैसे पहुँचें:
सड़क मार्ग: इंदौर (30 किमी) और खण्डवा (100 किमी) से बाई पहुँचने के लिए बस एवं टैक्सियाँ आसानी उपलब्ध हैं।
रेल मार्ग: निकटतम रेलवे स्टेशन चोरल करीब 10 किमी की दूरी पर है। चोरल इंदौर-खण्डवा मीटरगेज लाइन पर स्थित है।
वायुमार्ग: निकटतम एयरपोर्ट देवी अहिल्या एयरपोर्ट करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित है।

Show comments

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर, इन 2 राशियों के लोगों को होगा नुकसान

जनवरी माह 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल और उत्तरायण का त्योहार कब रहेगा?

टैरो कार्ड्स का ज्योतिष कितना सही है, जानिए रहस्यमयी दुनिया का इतिहास

जय श्री हनुमान चालीसा | Shree Hanuman Chalisa Hindi

21 दिसंबर 2024 : आपका जन्मदिन

21 दिसंबर 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

janm dinak se jane bhavishya 2025 : जन्म दिनांक से जानिए कि कैसा रहेगा नया साल 2025

Merry Christmas 2024: क्रिसमस ट्री का रोचक इतिहास, जानें कैसे सजाते थे Christmas Tree

भानु सप्तमी के दिन क्या करते हैं?