dipawali

बालापीर की दरगाह

जहाँ मुराद पूरी होने पर चढ़ाई जाती हैं घड़ियाँ

Webdunia
WDWD
अलकेश व्यास
आस्था और अंधविश्वास की इस कड़ी में हम आपको दीदार करा रहे हैं गुजरात की बालापीर दरगाह के। यह कोई आम दरगाह नहीं बल्कि बेहद खास है। लोगों की मान्यता है कि बालापीर बाबा वक्त के मालिक हैं। यदि इनके दरबार में सजदा करके कोई मन्नत माँगी जाए तो न सिर्फ वह मन्नत पूरी होती है बल्कि सही वक्त पर पूरी होती है। अर्थात बाबा के दरबार में न तो देर है न ही अंधेर।

फोटो गैलरी देखने के लिए क्लिक करें-

वक्त के मालिक होने के कारण बाबा पर श्रद्धा रखने वाले लोग अपनी मुराद पूरी होने के बाद बाबा को घड़ी ही चढ़ाते हैं। जब हमने यह किस्सा सुना तो रुख किया अहमदाबाद-मुंबई हाईवे नंबर आठ पर नंदेसरी गाँव के पास स्थित बालापीर की दरगाह का ।
  इस दरगाह की खासियत यह भी है कि यहाँ की देखरेख एक हिंदू परिवार करता है। इस परिवार के लोगों का मानना है कि बाबा सभी की मुरादें पूरी करते हैं वह भी वक्त पर।      

बालापीर की दरगाह पर पहुँचते ही हमें अनेक श्रद्धालु बाबा की शान में घड़ी चढ़ाते नजर आए। पूछने पर पता चला कि इन सभी की मुरादें पूरी हो चुकी हैं इसलिए वे मन्नत पूरी करने आए हैं।

इन्हीं में से एक थे मुहम्मद भाई। मुहम्मद भाई ने हमें बताया कि उन्होंने बाबा के दरबार में अपनी माँग रखी थी। जो कुबूल हुई अब वे अपनी मुराद पूरी होने के बाद बाबा की दरगाह पर सिर झुकाने और घड़ी चढ़ाने आए हैं।

WDWD

इस दरगाह की खासियत यह भी है कि यहाँ की देखरेख एक हिंदू परिवार करता है। इस परिवार के लोगों का मानना है कि बाबा सभी की मुरादें पूरी करते हैं वह भी वक्त पर।

चूँकि यह दरगाह हाइवे पर स्थित है इसलिए अकसर यहाँ ट्रक ड्राइवर अपने ठिकाने पर सही समय पर सुरक्षित पहुँचने की मन्नत माँगते हैं। इतनी घड़ियों का वे क्या करते हैं। हमारे इस प्रश्न के जवाब में लताबाई का कहना था कि जब काफी घड़ियाँ जमा हो जाती हैं तो हम उन्हें किसी स्कूल या सामूहिक विवाह समारोह में बाँट देते हैं।
WDWD

इससे अंजाने में ही सही लेकिन घड़ी वाले बाबा की दुआएँ मासूम बच्चों और नवविवाहितों को मिल जाती हैं। इन सभी से बातचीत के बाद हम कुछ देर इसी दरगाह में रुके। हमारे सामने ही बीस से ज्यादा लोग बाबा की शान में घड़ी चढ़ा चुके थे।

वहीं यहाँ मन्नत माँगने आए हर व्यक्ति को विश्वास था कि बाबा उसकी मन्नत जरूर पूरी करेंगे। फिर वह भी अन्य लोगों की तरह बाबा के दरबार में एक बार फिर सजदा करने आएगा और बाबा को घड़ी चढ़ाएगा। आप इस संबंध में क्या सोचते हैं हमें जरूर बताइएगा।
Show comments

Karwa chauth 2025: करवा चौथ पर अपनी राशि के अनुसार पहनें परिधान

Pushya nakshatra 2025: दिवाली से पहले खरीदारी के लिए पुष्‍य नक्षत्र का योग, जानिए 5 खास बातें

Kartik maas 2025: कार्तिक मास के व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

Karwa chauth 2025 date: करवा चौथ की सरगी और करवा क्या होता है?

Diwali 2025 date: दिवाली पर बन रहे हैं अति दुर्लभ योग मुहूर्त, लक्ष्मी पूजा का मिलेगा दोगुना फल

करवा चौथ माता की आरती: karva chauth mata ki aarti

09 October Birthday: आपको 9 अक्टूबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 09 अक्टूबर, 2025: गुरुवार का पंचांग और शुभ समय

Karva Chauth 2025: क्या कुंवारी लड़कियां रख सकतीं करवाचौथ का व्रत, जानिए क्या हैं शास्त्रों में लिखे नियम

Karva Chauth 2025: करवा चौथ व्रत के 10 आवश्यक कार्य