भक्त के बंधन में भैरवबाबा

भक्त का डर कहीं कुछ चुरा न लें बाबा

Webdunia
WD
कहते हैं भक्त का प्रेमपाश भगवान को भी बंधन में डाल देता है। लेकिन हम आपको एक ऐसे मंदिर के दर्शन करा रहे हैं जहाँ भक्तों ने अपने बाबा को लोहे की जंजीरों से जकड़ा हुआ है।

चौंकिए नहीं, यह नजारा है शाजापुर जिले के गाँव मालवा-आगर के केवड़ास्वाम ी कालभैरवनाथ मंदिर का। यहाँ कालभैरव की मूर्ति को अभिमंत्रित कर लोहे की जंजीरों से बाँधा गया है। जब हमने इस बाबद यहाँ के लोगों से बातचीत की तो एक पुरानी दंतकथा पर जमी धूल साफ होने लगी।

फोटोगैलरी के लिए यहाँ क्लिक करें।

गाँव के लोगों ने हमें बताया कि यह मंदिर झाला राजपूतों और गुजरातियों के पूजनीय केवड़ास्वामी कालभैरव महाराज का है। यहाँ के लोगों के अनुसार सन 1481 में झाला राजपूतों के राजा को एक सपना आया। सपने में उनके ईष्ट ने उन्हें आदेश दिया कि अपने वाहन लेकर निकल पड़ो।
  यहाँ के लोगों का मानना है कि यदि भैरवबाबा को बंधन मुक्त किया गया तो वे शैतानियाँ करेंगे। लोगों को परेशान करेंगे। साथ ही स्थान छोड़कर चले जाएँगे।      


रास्ते में जहाँ भी गाड़ी का पहिया टूट जाए, वहीं अपना राज कायम करना। राजा ने अपने ईष्ट की बात का शब्दशः अनुसरण किया औऱ जहाँ पहिया टूटा वहीं केवड़ास्वामी कालभैरव महाराज के मंदिर की स्थापना की और आस-पास के इलाकों में अपना राज कायम किया। यहाँ से कुछ राजपूत राजस्थान चले गए तो अनेक यहीं बस गए।

इस जगह बसाहट होने के बाद लोगों ने महसूस किया कि भैरवबाबा की शैतानियाँ बढ़ती जा रही हैं। कभी वे बालरूप लेकर मिठाई चुरा लेते तो कभी किसी बच्चे की पिटाई कर देते। धीरे-धीरे बाबा को मदिरापान से भी लगाव हो गया। बाबा की बढ़ती शैतानियों को देखकर स्थानीय लोग भयभीत हो गए। उन्हें यह भी महसूस होने लगा कि कहीं बाबा गाँव छोड़कर न चले जाएँ।

WDWD
फिर क्या था पुजारियों और तांत्रिकों ने मिलबैठकर योजना बनाईं। इस योजना के तहत बाबा को मंत्र शक्ति और जंजीरों से बाँध दिया गया। तब से लेकर आज तक बाबा लगातार जंजीरों में जकड़े हुए हैं। भैरवबाबा यूँ भी तामसिक प्रवृत्ति के माने जाते हैं। केवड़ास्वामी मंदिर में विराजित भैरवबाबा को भी मदिरा औऱ सिगरेट का भोग चढ़ाया जाता है। दिन में कई बार भैरवबाबा की मूर्ति से सिगरेट लगाई जाती है।

लेकिन उन्हें कभी बंधन मुक्त नहीं किया जाता। यहाँ के लोगों का मानना है कि यदि भैरवबाबा को बंधन मुक्त किया गया तो वे शैतानियाँ करेंगे। लोगों को परेशान करेंगे। साथ ही स्थान छोड़कर चले जाएँगे। अभी भी कुछ खास दिनों में जब तंत्र शक्तियों का प्रभाव कुछ कम हो जाता है तब भैरवबाबा मिठाई की दुकान से मिठाइयाँ चुरा लेते हैं। कभी चुपचाप मदिरापान कर आते हैं। आप इस संबंध में क्या सोचते हैं, हमें बताइएगा।
Show comments

वास्तु के अनुसार कैसे घर की नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदलें?

हनुमान जी के पान के बीड़े में क्या क्या होता है, क्यों करते हैं बीड़ा अर्पित?

मीन राशि में 5 ग्रहों के योग से 5 राशियों को होगा फायदा

महावीर जयंती 2025 शुभकामनाएं: अपने प्रियजनों को भेजें ये सुंदर और प्रेरणादायक विशेज

मंगल के राशि परिवर्तन से क्या होगा देश और दुनिया का हाल

मेष संक्रांति: सौर माह का पहला महीना, जानिए महत्व

9 ग्रहों में सबसे खतरनाक ग्रह कौनसा, कैसे रहें इससे बचकर?

शुक्र का मीन राशि में मार्गी गोचर, 4 राशियों को धन और नौकरी के मामले में रहना होगा सतर्क

विश्व बंजारा दिवस पर जानिए भारत के बंजारों के बारे में 5 रोचक बातें

कामदा एकादशी व्रत का पारण कब होगा?