मानपुर घाट : जहां भटकती हैं आत्माएं

Webdunia
- श्रुति अग्रवाल
आस्था और अंधविश्वास की इस कड़ी में हमारे साथ सफर कीजिए मानपुर घाट के। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ने वाले आगरा-मुंबई सड़क मार्ग के बीच स्थित इस घाट को शापित माना जाता है। इस रास्ते से रोज गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि घाट में अतृप्त आत्माएँ भटकती रहती हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएँ होती हैं। जब हमने यह सुना तो रुख किया मानपुर घाट की ओर।

वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें और फोटो गैलरी देखने के लिए यहां क्लिक करें-

यहा ँ पहुँचत े ह ी हमे ं लग ा कि घा ट क े मोड ़ काफ ी घुमावदा र औ र खतरना क हैं । क ई जग ह अंध े मोड ़ हैं । कु छ ह ी दूर ी त य करन े प र हमे ं नज र आय ा भेरूबाब ा क ा मंदिर। हमने देखा कि यहाँ से गुजरने वाला लगभग हर वाहन चालक मंदिर के सामने रुककर बाबा के सामने सिर झुकाकर नमन कर रहा था।

हमने पूजा-अर्चना कर चुके ट्रक चालक पप्पू मालवीय से बातचीत करना शुरू की। पप्पू मालवीय ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इसी रूट पर ट्रक चला रहा है। उसने यहाँ कई हादसे देखे हैं। पप्पू भेरूबाबा का अनन्य भक्त है। पप्पू का कहना है कि इस घाट में आत्माएँ भटकती रहती हैं, लेकिन भेरूबाबा के आशीर्वाद से उन्हें कभी किसी हादसे का सामना नहीं करना पड़ा। घाट पर जगह-जगह चेतावनी से भरे साइन बोर्ड लगे हैं। इनमें भेरूघाट को खतरनाक घाट बताते हुए ब्रेक चेक करने और सचेत होकर वाहन चलाने के निर्देश दिए हुए हैं।

इस घाट के वाहन चालकों के साथ सफर करते हुए हमने यह महसूस किया कि कई वाहन चालक इन खतरनाक रास्तों पर भी अपने वाहनों की रफ्तार पर काबू नहीं रखते। भेरूबाबा के एक अन्य भक्त ट्रक चालक विष्णुप्रसाद गोस्वामी अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर बताते हैं कि यह मंदिर सालों पहले से यहाँ स्थापित है।
WD
हमारे जो भी साथी बाबा के सामने सिर झुकाकर जाते हैं, वे पूरे रास्ते सुरक्षित रहते हैं। इनका अनादर करने वालों का अहित होता है ।

लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी ऐसा ही सोचें। इस मंदिर में आने वाले अनेक लोग ऐसे भी हैं, जो भूत-प्रेत के अस्तित्व को नहीं मानते, लेकिन मंदिर में श्रद्धा से सिर झुकाते हैं। इस बातचीत के बाद जब हम मानपुर घाट से लौट रहे थे तो हमें घाट के किनारे एक ट्रक पलटा हुआ दिखा। ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे की जाँच कर रही पुलिस टीम का कहना था यहाँ अकसर ऐसा होता है।

मानपुर घाट के मोड़ हैं ही इतने खतरनाक कि जरा-सी चूक हादसे को आमंत्रित कर देती है। इसलिए घाट से गुजरते हुए सचेत रहना जरूरी है। आप इस संबंध में क्या सोचते हैं? हमें बताइएगा।

Show comments

भविष्य मालिका की भविष्यवाणी होगी सच, पाकिस्तान के होंगे 4 टुकड़े?

वास्तु ज्ञान: गृह निर्माण में 'ब्रह्म स्थान' का महत्व, जानें कहां होता है और करें यह सरल उपाय

राहु और मंगल का षडाष्टक योग, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

राहु और मंगल का षडाष्टक योग, देश और दुनिया में 20 दिनों तक मचाएगा तबाही

मंगल और राहु मिलकर तय करेंगे कि कब पाकिस्तान से होगा युद्ध

10 मई 2025 : आपका जन्मदिन

10 मई 2025, शनिवार के शुभ मुहूर्त

भारत पाक युद्ध: जैसलमेर वालों को फिर मिला तनोट की माता का सुरक्षा आशीर्वाद

भारत-पाक युद्ध के दौरान 4 राशियों के सितारे रहेंगे बुलंदी पर

Buddha Quotes: जीवन बदल देंगे आपका, गौतम बुद्ध के 10 प्रेरक विचार