मथुरा का काली मंदिर

...जहाँ लाठियों से की जाती है देवी पूजा

Webdunia
मथुरा के सेमरी गाँव का काली मंदिर

ND
उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में एक ऐसा मंदिर है जहाँ देवी के दर्शन करने के लिए चैत्र शुक्ल नवमी के दिन सैकड़ों श्रद्धालु तलवार-भाले बल्लम-लाठी आदि हथियार लेकर आते हैं और जबरन दर्शन कर प्रसाद लूटने का प्रयास करते हैं। सदियों पूर्व पड़ी परंपरा अब भी निभाई जाती है।

दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा से करीब 30 किमी दूर स्थित नरी सेमरी गाँव के काली मंदिर में जमकर लाठियाँ चलती हैं। इस मंदिर की स्थापना का इतिहास भी बड़ा रोचक है।

इस मंदिर का निर्माण एक क्षत्रिय ने कराया और आज तक सेवा-पूजा भी उसके वंशज ही करते है जो आसपास के चार गाँवों में बसे हुए है। कहा जाता है कि आगरा का ध्यानू भगत नगरकोट स्थित देवी का बहुत बड़ा भक्त था। वह हर साल देवी के दर्शन करने के लिए वहाँ जाता था। देवी ने उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर कोई वरदान माँगने को कहा। उसने देवी को ही माँग लिया। देवी ने भी एक शर्त रख दी कि वह रास्ते भर पीछे मुड़कर नहीं देखेगा। अगर ऐसा किया तो देवी अंतर्ध्यान हो जाएगी।

शर्त मानकर ध्यानू आगे-आगे और देवी पीछे-पीछे चलने लगीं। सेमरी गाँव की सीमा में पहुँचकर स्वयं को आश्वस्त करने के लिए ध्यानू ने एक बार जो पीछे मुड़कर देखा तो देवी गायब हो गईं और उसे मायूस होकर खाली हाथ घर लौटना पड़ा।

ND
कुछ समय पश्चात सेमरी गाँव के बाबा अजित सिंह उर्फ 'अजिता' को स्वप्न में भान हुआ कि माँ माली की एक प्रतिमा गाँव के बाहर अमुक स्थान पर दबी पड़ी है। उन्होंने उस स्थान की खुदाई कर देवी की उक्त प्रतिमा निकाली और संवत् 1313 में धूमधाम से उसकी स्थापना करा दी।

ध्यानू भगत को जब यह समाचार मिला तो वह प्रति वर्ष चैत्र शुक्ल तृतीया के दिन देवी की पूजा-अर्चना करने के लिए वहाँ पहुँचने लगा। लोगों ने देखा कि जब वह माँ की आरती करता है तो बड़े-बड़े थालों में रखे दीपकों की लौ आरपार हो जाने के बाद भी उन पर बिछाया गया कपड़ा नहीं जलता। धीरे-धीरे इस चमत्कार का समाचार लोगों में फैलता गया और श्रद्धालुओं की संख्या में प्रति वर्ष सैकड़ों का इजाफा होता गया।

अब स्थिति यह हो जाती है कि उस दिन मंदिर में तो क्या पूरे मेला परिसर में पैर रखने के लिए जगह नसीब नहीं होती। नवमी के दिन लट्ठ पूजा के कारण आम श्रद्धालु आसपास तक नहीं फटकते। लट्ठ पूजा करने वाले लोगों के चले जाने के बाद ही वे पूजा करने आते हैं।

लट्ठ पूजा की परम्परा भी बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज में चालू हुई। हुआ यह कि एक बार सूर्यवंशी ठाकुर मंदिर पर हमला कर देवी की प्रतिमा उठा ले गए। उनसे प्रतिमा वापस लाने में चंद्रवंशी होने के कारण नरी साखी रहेड़ा और अरवाई के ठाकुरों ने सेमरी नगला देवीसिंह नगला बिरजी और दद्दीगढ़ी के ठाकुरों की खासी मदद की।

बस इसी बात पर वे लोग भी देवी की सेवा-पूजा पर अपना हक जताने लगे। चैत्र शुक्ल नवमी को होने वाली मुख्य पूजा में शामिल होने का उन्होंने कई बार प्रयास किया और उनका यही प्रयास परंपरा बन गया। अब वे प्रति वर्ष दोपहर से शाम तक एक-एक कर सेमरी गाँव में स्थित मंदिर पर मय हथियारों के चढ़ाई करते है और लट्ठ पूजा की परंपरा निभाकर चले जाते हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

सितंबर माह के पहले सप्ताह में किसके चमकेंगे सितारे, जानें साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 September तक

Anant chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी के दिन बाजू पर धागा क्यों बांधते हैं?

Chandra grahan sutak kaal 2025: 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण सूतक काल

घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा की इस 1 चौपाई का करें पाठ, बजरंगबली की कृपा से संकट रहेंगे दूर

गणपति की पूजा में कौन-कौन सी वस्तुएं ज़रूरी होती हैं और क्यों?

सभी देखें

धर्म संसार

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश उत्सव के नौवें दिन का नैवेद्य और मंत्र, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

ekadashi vrat katha: परिवर्तनी एकादशी की पौराणिक व्रत कथा

Vamana Jayanti 2025: वामन जयंती कब है, जानें मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और महत्व

सितंबर माह 2025 में कब कब है एकादशी?

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (3 सितंबर, 2025)