Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बृज मंडल में श्री राधा रानी के 5 खास मंदिरों को जानें

हमें फॉलो करें shri radha mandir barsana

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 14 जून 2024 (11:49 IST)
shri radha mandir barsana
Shri Radha Temple mandir barsana: राधा जी श्री कृष्ण की सबकुछ थीं। ब्रजमंडल में श्री राधा रानी जी के कई मंदिर हैं। महाभारत में 'राधा' के नाम का उल्लेख नहीं मिलता है। राधा का जिक्र विष्णु, पद्म पुराण, पद्म पुराण, श्रीमद्भागवत पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में मिलता है। पद्म पुराण के अनुसार राधा वृषभानु नामक वैष्य गोप की पुत्री थीं। उनकी माता का नाम कीर्ति था। वृषभानु कुमारी पड़ा। बरसाना राधा के पिता वृषभानु का निवास स्थान था। आओ जानते हैं श्रीराधाजी के 5 खास मंदिरों के बारे में।ALSO READ: Vrindavan dham : श्रीराधा की नगरी वृंदावन की 10 रोचक बातें
 
1. राधारानी मंदिर, बरसाना : राधारानी का विश्वप्रसिद्ध मंदिर बरसाना ग्राम की पहाड़ी पर स्थित है। बरसाना में राधा को 'लाड़ली' कहा जाता है। राधा का प्राचीन मंदिर मध्यकालीन है जो लाल और पीले पत्थर का बना है। मंदिर का फिर से निर्माण राजा वीर सिंह ने 1675 में करवाया था। वास्तव में यह मंदिर वह श्रीकृष्ण के पड़ पोते और प्रद्युम्न के पोते राजा वज्रनाभ द्वारा 5000 साल पहले स्थापित किया गया था। 
 
2. राधा वल्लभ मन्दिर, वृन्दावन: यह मन्दिर श्री हरिवंश महाप्रभु ने स्थापित किया था। इसकी प्रसिद्धि दूर दूर तक है। 400 वर्ष से अधिक पहले निर्मित मूल मंदिर को मुगल बादशाह औरंगजेब ने ध्वस्त करवा दिया था। तब श्री राधा वल्लभ जी के श्री विग्रह को सुरक्षा के लिए राजस्थान से भरतपुर जिले के कामां में ले जाकर वहां के मंदिर में स्थापित किया गया। इसके करीब 123 साल बाद विग्रह को लाकर क्षतिग्रस्त मंदिर पुन: स्थापित किया। बाद में 1881 में मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जो 1824 में संपन्न हुआ।ALSO READ: श्री राधा और श्री रुक्मिणी में क्या अंतर है, जानिए
 
3. राधा रमण मंदिर: यह मंदिर ड़ीय वैष्णव धर्म का पालन करने वालों के लिए एक विशेष स्थान है। राधा रमण का अर्थ है श्री राधा का प्रिय। यह वृंदावन के ठाकुर की देखरेख में 7 मंदिरों में से एक है। केवल बारह इंच लंबे होने के बावजूद, भगवान राधारमण अपनी सुंदरता से सभी को मोहित कर लेते हैं। इसकी खास बात यह है कि यहां राधारानी की कोई मूर्ति नहीं है, लेकिन राधारमण के बाईं ओर श्री राधा का एक चित्र बड़ी श्रद्धा के साथ रखा गया है। 
webdunia
radha krishana
4. रंग महल : वृंदाव में रंग महल है। प्रतिदिन मंदिर के अंदर स्थित रंगमहल में कृष्ण−राधा का पलंग लगा दिया जाता है और पूरा रंगमहल सजा दिया जाता है तथा राधाजी का श्रृंगार सामान रख कर मंदिर के दरवाजे बन्द कर दिए जाते हैं। जब प्रातः दरवाजे खुलते हैं तो सारा सामान अस्त−व्यस्त मिलता है। मान्यता है कि रात्रि में राधा−कृष्ण आकर इस सामान का उपयोग करते हैं। हालांकि शाम के बाद यह मंदिर बंद हो जाता है और यह भी कहा जाता है कि अगर यहां कोई छुपकर रासलीला देखता है तो वह अगले दिन पागल हो जाता है।
 
5. श्री राधा गोकुलानंद मंदिर: तीर्थ नगरी वृन्दावन में राधा गोकुलानंद मंदिर यमुना नदी के तट पर केसी घाट के पास स्थित है। राधा गोकुलानंद मंदिर का निर्माण विश्वनाथ चक्रवर्ती की मदद से हुआ था। 
 
6. राधाकुंड: गोवर्धन से मात्र 5 किमी उत्तर और मथुरा से 26 किमी पश्चिम में स्थित राधाकुंड एक विशाल झील है, जहां श्री कृष्ण ने अरिष्ट (बैल राक्षस) का वध किया था। इस घटना की याद में, हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (अक्टूबर/नवंबर) को यहां एक बड़ा मेला लगता है।
 
इसके अतिरिक्त यहां श्री राधा दामोदर, राधा श्याम सुंदर, गोपीनाथ, गोकुलेश, श्री कृष्ण बलराम मन्दिर, पागलबाबा का मंदिर, रंगनाथ जी का मंदिर, प्रेम मंदिर, श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर, अक्षय पात्र, वैष्णोदेवी मंदिर, श्री रामबाग मन्दिर आदि भी दर्शनीय स्थान है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

eid ul adha : 2024 में कब है ईद उल-अजहा